संदीप कुलश्रेष्ठ ने अपने गृह नगर महाकाल की नगरी उज्जैन से बी.एस.सी, एल.एल.बी और एमजेएमसी तक की शिक्षा प्राप्त की है. पिछले 30 वर्षों सन् 1995 से संदीप कुलश्रेष्ठ सुप्रसिद्ध न्यूज़ चैनल 'आज तक' के साथ जुड़े हैं. संदीप संभवतः मध्य प्रदेश के ऐसे पत्रकार हैं, जो पिछले 35 साल से प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, न्यू मीडिया और रेडियो में एक साथ सक्रिय हैं. संदीप मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठित 'कन्हैयालाल वैद्य आंचलिक पत्रकारिता सम्मान 2016 से सम्मानित और वर्ष 2025 में अभिनव कला परिषद भोपाल द्वारा शब्दशिल्पी सम्मान से सम्मानित हैं.