उदित नारायण तिवारी पत्रकारिता में 11 साल से ज्यादा समय से सक्रिय हैं. 2012 में दैनिक जागरण से करियर की शुरुआत की. 6 साल प्रिंट मीडिया में सेवाएं दीं. 2018 में डिजिटल मीडिया से जुड़े और दैनिक भास्कर ऐप का हिस्सा बने. अप्रैल 2022 में Aajtak.in टीम जॉइन की. न्यूज टीम में नेशनल और इंटरनेशनल से जुड़ी खबरें कवर करते हैं. क्राइम, पॉलिटिकल और लीगल से संबंधित खबरों में विशेष रुचि है.