वेंकटेश द्विवेदी सतना जिले में आजतक के संवाददाता हैं. बीएससी, एलएलबी की पढ़ाई कर चुके हैं. साल 2008 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं. वेंकटेश ने प्रादेशिक न्यूज चैनल साधना न्यूज (MP/CG) से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद सहारा समय, बंसल न्यूज, न्यूज 24, स्टार न्यूज़, Abp न्यूज में भी काम किया है. दिसम्बर 2023 से आजतक के साथ जुड़े हैं.