विकास भदौरिया इंडिया टुडे ग्रुप की फैक्ट चेक टीम में संवाददाता हैं. वो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में फैक्ट चेक की स्टोरी करते हैं. लॉ की पढ़ाई के बाद पत्रकारिता को उन्होंने बतौर पेशा चुना. इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ने से पहले वह न्यूजक्लिक, लाइव लॉ और इंडिया लीगल के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने कानून, राजनीति, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और जन आंदोलनों जैसे विषयों को कवर किया है. स्विमिंग, साइक्लिंग और टेक पॉलिसी में उनकी खासी रुचि है.