scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

XUV700 की ये है ‘ओरिजनल’ कीमत, ‘लीक’ हुए प्राइस से इतना सस्ता है टॉप मॉडल

Mahindra XUV700 की प्राइस लीक
  • 1/9

Mahindra & Mahindra की आने वाली एसयूवी XUV700 के लॉन्च का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 14 अगस्त को जब कंपनी ने इसका फर्स्ट लुक जारी किया था, तब इसके कुछ वैरिएंट्स की जानकारी दी थी. लेकिन बुधवार को इसके सभी वैरिएंट और उसकी प्राइस डिटेल लीक हो गई. अब गुरुवार को कंपनी ने XUV700 की ओरिजनल प्राइस रिवील कर दी है, जो लीक की खबरों से काफी अलग है. जानें इसके बारे में...

XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से
  • 2/9

Mahindra & Mahindra ने XUV700 के वैरिएंट और प्राइस ऑफिशियली रिलीज करने के साथ ही इसकी बुकिंग खोलने की भी घोषणा कर दी है. कंपनी की इस गाड़ी को अब 7 अक्टूबर 2021 से बुक किया जा सकता है. बुकिंग करने वाले पहले 25,000 ग्राहक ये कार इंट्रोडक्टरी स्पेशल प्राइस पर मिलेगी. इसकी डिलीवरी की डेट कंपनी 10 अक्टूबर को बताएगी.

Mahindra XUV700 की सीरीज
  • 3/9

XUV700 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में आती है. कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उतारा है. इसकी दो सीरीज MX और AX हैं. इसमें AX सीरीज कनेक्टेड कार के फीचर से लैस होगी.  XUV700 में 2.0 लीटर का mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का  mHawk डीजल इंजन है. ये रफ्तार की बाजीगर है और  0 से 60 किमी की स्पीड को मात्र 4.6 सेकेंड में पकड़ती है.

Advertisement
XUV700 के 5-सीटर पेट्रोल मॉडल
  • 4/9

XUV700 के 5-सीटर पेट्रोल इंजन वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस सीरीज के बाकी 5-सीटर वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत इस तरह है...
XUV700 MX MT (P) की 11.99 लाख रुपये,
XUV700 AX3 MT (P) की 13.99 लाख रुपये,
XUV700 AX3 AT (P) की 15.59 लाख रुपये,
XUV700 AX5 MT (P) की 14.99 लाख रुपये,
XUV700 AX5 AT (P) की 16.59 लाख रुपये,

XUV700 के 5-सीटर डीजल मॉडल
  • 5/9

कंपनी ने 5-सीटर XUV700 को डीजल इंजन ऑप्शन में भी उतारा है. इसकी प्राइस 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है. 5-सीटर XUV700 के बाकी डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस ये है...
XUV700 MX MT (D) की 12.49 लाख रुपये,
XUV700 AX3 MT (D) की 14.59 लाख रुपये,
XUV700 AX3 AT (D) की 16.19 लाख रुपये,
XUV700 AX5 MT (D) की 15.59 लाख रुपये,
XUV700 AX5 AT (D) की 17.19 लाख रुपये,

XUV700 के 7-सीटर पेट्रोल मॉडल
  • 6/9

XUV700 के 7-सीटर ऑप्शन की प्राइस रेंज 15.19 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें भी MX और AX सीरीज हैं. इसके पेट्रोल मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस रेंज ये है...
XUV700 AX5 MT (P) की 15.59 लाख रुपये,
XUV700 AX7 MT (P) की 17.59 लाख रुपये,
XUV700 AX7 AT (P) की 19.19 लाख रुपये,

XUV700 के 7-सीटर डीजल मॉडल
  • 7/9

XUV700 के 7-सीटर ऑप्शन में डीजल मॉडल की प्राइस रेंज 15.19 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस रेंज मॉडल्स के हिसाब से ये है.
XUV700 AX3 MT (D) की 15.19 लाख रुपये, 
XUV700 AX5 MT (D) की 16.19 लाख रुपये,
XUV700 AX5 AT (D) की 17.79 लाख रुपये,
XUV700 AX7 MT (D) की 18.19 लाख रुपये,
XUV700 AX7 AT (D) की 19.79 लाख रुपये,
XUV700 AX7 AT (D) AWD की 21.09 लाख रुपये,

XUV700 के लक्जरी मॉडल
  • 8/9

Mahindra & Mahindra ने XUV700 को लक्जरी पैक के साथ भी लॉन्च किया है. ये पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ 7-सीटर कार है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम प्राइस ये रखी है.
XUV700 AX7 Luxury Pack AT (P) की 20.99 लाख रुपये
XUV700 AX7 Luxury Pack AT (D) की 21.59 लाख रुपये

लीक हुए प्राइस से इतनी सस्ती है XUV700
  • 9/9

Mahindra XUV700 के  वैरिएंट और प्राइस को लेकर जो जानकारी लीक हुई थी, उसमें कंपनी की इस एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 21.69 लाख रुपये बताई गई थी. लेकिन कंपनी की ऑफिशियल लिस्टिंग में इसके सबसे टॉप मॉडल XUV700 AX7 Luxury Pack AT (D) की कीमत भी लीक प्राइस से 10,000 रुपये कम यानी 21.59 लाख रुपये है.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement