अगर आपका बजट कम है और आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, बाजार में दो ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से कम है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे बड़े फायदे ये हैं कि आपको महंगे पेट्रोल से छुटकारा मिल जाएगा. आज हम आपको भारत में मिलने वाले हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
इस कड़ी में पहला नाम Ampere Reo Elite का आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 45,099 रुपये है. कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 55-65 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर रेड, व्हाइट, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250 वॉट की मोटर दी गई है और यह एक लीड एसिड बैटरी के साथ आता है. स्कूटर का कुल वजन 86 किलोग्राम है. Ampere Reo Elite में आपको LED डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग प्वाइंट जैसे फीचर्स मिलेंगे. ये एक बेहद ही हल्का स्कूटर है जिसे आप रेगुलर कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस कड़ी में दूसरा नाम Hero Flash LA का आता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ Hero का भरोसा जुड़ा हुआ है. Hero Flash LA की कीमत 42,640 रुपये है. एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसे आप करीब 50 किलोमीटर तक चला सकते हैं.