ब्रिटेन की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन (Aston Martin) भारतीय बाजार में अपनी नई कार Aston Martin DB12 को लॉन्च करने जा रही है. ग्लोबल डेब्यू होने के तकरीबन 4 महीने बाद इस कार को यहां के बाजार में उतारा जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस नई कार को आगामी 29 सितंबर को ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा.
नई Aston Martin DB12 को कंपनी ने पारंपरिक लुक और डिज़ाइन दिया है. इसके फ्रंट में एक वर्टिकल क्रोम लाइनों के साथ बड़ी ग्रिल मिलती है. जिसमें इंटिग्रेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ नई एलईडी हेडलाइट्स मिलती हैं जो पहले की तुलना में पतली है.
बम्पर के निचले हिस्से में नया स्प्लिटर लगाया गया है. इसके साइड में 21 इंच के मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च दिए गए हैं. कार के पीछे की तरफ, नई DB12 में नए एस्टन मार्टिन विंग्स लोगो के साथ पतली C-आकार की एलईडी टेल लाइटें दी गई हैं.
कार का इंटीरियर:
एस्टन मार्टिन डीबी12 को पूरी तरह से नया इंटीरियर दिया गया है, इसके पिछले मॉडल की कुछ आलोचना हुई थी. इसलिए कंपनी ने इसके इंटीरियर पर बारीकी से काम किया है. केबिन में हाई-क्वॉलिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है.
स्पेशल इंफोटेंमेंट सिस्टम:
इसमें कंपनी ने अब 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है. इसके अलावा डैशबोर्ड पर दिया जाने वाला 12.3 इंच का स्पेशल इंफोटेंमेंट सिस्टम कार के केबिन केा और भी प्रीमियम बनाता है. जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है. DB12 में एस्टन मार्टिन ने 15-स्पीकर साउंड सिस्टम के लिए बोवर्स और विल्किंस के साथ हाथ मिलाया है.
पावर और परफॉर्मेंस:
Aston Martin ने अपनी इस कार में मर्सिडीज-एएमजी सोर्स किया गया 4.0 लीटर की क्षमता का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया है. अपने अपडेटेड फॉर्म में यह इंजन 6000rpm पर 680PS की पावर और 2750rpm से 6000rpm के बीच 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ZF गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
3.5 सेकंड में रफ्तार:
कंपनी का दावा है कि, DB12 महज 3.5 सेकंड से कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 325 किमी प्रति घंटे तक लिमिटेड की गई है. इसके अलावा, नया DB12 बेहतर सवारी और हैंडलिंग संतुलन के लिए एडॉप्टिव सस्पेंशन और एक इलेक्ट्रॉनिक रियर डिफरेंशियल के साथ आता है.
क्या होगी कीमत:
कंपनी Aston Martin DB12 को सुपर टूअरर कह रही है, और कंपनी का दावा है कि इस कार हैंडलिंग और परफॉर्मेंस काफी बेहतर है. हालांकि लॉन्च से पहले की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि, इस कार की कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये के आसपास होगी. इंडियन मार्केट में कंपनी के पोर्टफोलियो में वेंटेज, डीबी11 और डीबीएक्स एसयूवी शामिल हैं.