scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Audi e-tron GT इंडिया की पहली Electric Supercar लॉन्च, 22 मिनट में 80% चार्ज

Audi e-tron GT हुई लॉन्च
  • 1/10

इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार Audi e-tron GT बुधवार को लॉन्च हो गई. कंपनी की ये कार बाकी RS मॉडल से अलग है. Audi e-tron GT को मात्र 22 मिनट में 5% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है. जानें और क्या खास है देश की इस पहली Electric Supercar में, क्या है इसकी प्राइस

3.3 सेकेंड में पकड़े 100 की रफ्तार
  • 2/10

अगर किसी कार को कोई बात सुपरकार बनाती है तो वो है उसकी स्पीड. Audi e-tron GT इस मामले में एकदम खरी उतरती है. कंपनी ने इसके दो वैरिएंट Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT उतारे हैं. इसमें Audi RS e-tron GT मात्र 3.3 सेकेंड में 0-100 किमी का पिकअप लेती है. वहीं Audi e-tron GT 4.1 सेकेंड में ये रफ्तार हासिल कर लेती है.

दमदार है Audi e-tron GT की मोटर
  • 3/10

Audi की इन दोनों कारों में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर है. Audi e-tron GT की मोटर 630 Nm का पीक टॉर्क और 390 किलोवाट की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है. वहीं Audi RS e-tron GT की मोटर 830Nm का पीक टॉर्क और 475 किलोवाट का मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है.

Advertisement
सिंगल चार्ज में जाए 500 किमी तक
  • 4/10

इन दोनों सुपर कार की रेंज भी शानदार है. Audi e-tron GT को सिंगल चार्ज में 388 से 500 किमी तक ले जाया जा सकता है. वहीं Audi RS e-tron GT सिंगल चार्ज में 401 से 481 किमी तक का सफर कर सकती है. इन गाड़ियों में कंपनी ने क्रमश: 93.4 kWh और 83.7kWh की बैटरी दी है.

22 मिनट में 80% चार्ज
  • 5/10

Audi e-tron GT में कंपनी ने बेस्ट-इन-क्लास 22kW AC और 270kW DC चार्जिंग का ऑप्शन दिया है. इसकी 270 किलोवाट चार्जिंग पावर तक 800 वोल्ट की तकनीक मात्र 22 मिनट में इसे 5% से 80% तक चार्ज कर देती है. इतना ही नहीं इस कार में दोनों साइड चार्जिंग फ्लैप दिया गया गया है जिससे किसी भी दिशा में पार्किंग होने की स्थिति में इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है.

Audi e-tron GT का एक्सटीरियर
  • 6/10

Audi e-tron GT में फ्रंट पर हनीकॉम्ब डिजाइन में रेडिएटर ग्रिल है. आगे की तरफ सिंगल फ्रेम इसे खास लुक देती है. इसके 5-स्पोक डायमंड टर्न एलॉय व्हील इसे काफी प्रीमियम टच देते हैं. इसके अलावा एक्टिव रियर स्पॉयलर, फिक्स्ड पैनोरमिक सनरूफ, लेज़र और डायनेमिक लाइट सीक्वेंसिंग के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप और हीटेड एक्सटीरियर मिरर जो इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल, फोल्डिंग, प्री-सेट मेमोरी पर फिक्स रहते हैं. इसे एक शानदार लक्जरी सुपर कार बनाते हैं.

Audi e-tron GT का इंटीरियर 
  • 7/10

Audi e-tron GT के इंटीरियर में Audi का लक्जरी फील बरकरार रखा गया है. इसमें एयर क्वालिटी पैकेज, नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, 18 तरीकों से एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स के साथ मसाज की सुविधा और फ्रंट में सीट वेंटिलेशन, एंबियंट लाइटिंग पैकेज, 3-जोन एयर-कंडीशनिंग और कम्फर्ट का ध्यान रखा गया है.

Audi e-tron GT के फीचर्स
  • 8/10

कंपनी ने Audi e-tron GT में ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट, टच से चलने वाला MMI नेविगेशन प्लस, 3डी साउंड के साथ B&O प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस और वायरलेस चार्जिंग के साथ ऑडी फोन बॉक्स दिया है. इसमें लेन चेंज वार्निंग, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई अनोखे फीचर्स भी हैं.

Audi e-tron GT के कलर्स
  • 9/10

कंपनी ने Audi e-tron GT को 9 रंगों में पेश किया है. ये रंग आइबिस व्हाइट, एस्कारी ब्लू, डेटोना ग्रे, फ्लोरेट सिल्वर, केमोरा ग्रे, माइथोस ब्लैक, सुजुका ग्रे, टैक्टिक्स ग्रीन और टैंगो रेड हैं. कंपनी ने इस कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू भी कर दी है. वहीं ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी देश के 75 शहरों में इसे चार्ज करने के लिए 100 से अधिक स्पेशल चार्जर भी लगाएगी.

Advertisement
Audi e-tron GT की प्राइस
  • 10/10

Audi की इस देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार की प्राइस 1.80 करोड़ रुपये से शुरू होती है. कंपनी इस पर 2 से 5 साल तक के सर्विस प्लान ऑफर कर रही है. वहीं इसकी बैटरी पर 2 साल की स्टैंडर्ड और 8 साल की हाई वोल्टेज वारंटी दे रही है. ये 1.60 लाख किमी तक मान्य है.

Advertisement
Advertisement