ऑटो कंपनियों ने बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं. मार्च-2021 में लगभग सभी कंपनियों की बिक्री में शानदार ग्रोथ दर्ज की गई. घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर 422 फीसदी का जबर्दस्त उछाल आया है, जबकि हुंडई और मारुति ने पिछले साल के मुकाबले दोगुनी गाड़ियां बेचीं.
Tata Motors
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च-2021 में घरेलू बाजार में कुल 29655 यूनिट्स गाड़ियां बेचीं. जबकि पिछले साल यानी मार्च 2020 में कंपनी ने महज 5676 यूनिट्स बेची थीं. मार्च में शानदार बिक्री की वजह से टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर बढ़कर 9.3 फीसद हो गया है, जो पिछले साल इसी महीने में 4 फीसद था.
Hyundai Motor India
हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि उसने मार्च-2021 में कुल 64,621 यूनिट्स गाड़ियां सेल कीं. जबकि पिछले साल इसी महीने में 32,279 यूनिट्स डिस्पैच किए थे. मार्च-2021 में कंपनी की घरेलू सेल 52,600 यूनिट थी. जबकि मार्च-2020 में कोरोना संकट की वजह से 26,300 यूनिट्स गाड़ियां बिकी थीं. मार्च-2021 में हुंडई ने 12,021 व्हीकल निर्यात किया था. जबकि मार्च 2020 में 5,979 यूनिट्स शिप किए थे.
MG Motor
एमजी मोटर इंडिया ने मार्च-2021 में घरेलू मार्केट में कुल 5,528 यूनिट्स में सेल की. कंपनी ने बताया कि माह-दर-माह बिक्री में तेजी ग्रोथ दर्ज की जा रही है. कंपनी ने पिछले साल मार्च-2020 में 1,518 यूनिट्स बेची थीं. कंपनी ने कहा कि उसने अपने SUV हेक्टर और ZS EV के दौरान सबसे ज्यादा सेल की.
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी मार्च-2020 में जमकर गाड़ियां बेची हैं. मारुति सुज़ुकी ने मार्च-2021 में कुल 1,67,014 यूनिट्स की बिक्री की. साल-दर-साल के आधार पर बिक्री में करीब 99 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.