scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

जुलाई में खूब बिकीं कारें, इन दो कंपनियों ने मारी बाजी, Tata-Mahindra सबपर भारी

कंपनियों ने जारी किए आंकड़े
  • 1/6

सोमवार को ऑटो सेक्टर (Auto Sector) के जुलाई महीने में बिक्री (Sale) के आंकड़े जारी किए गए. इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का दबदबा देखने को मिला. जहां टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर 52 फीसदी बढ़ी, वहीं महिंद्रा की कारों की बिक्री में 33 फीसदी की तेजी आई. 
 

Tata ने महीनेभर में बेचीं इतनी कारें
  • 2/6

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कुल बिक्री जुलाई, 2022 में सालाना आधार पर 51.12 फीसदी बढ़कर 81,790 इकाई हो गई. मजबूत मांग के चलते बिक्री में यह इजाफा हुआ है. इससे पिछले साल जुलाई महीने में टाटा का कारों की बिक्री (Tata Cars Sale) का आंकड़ा 54,119 इकाइ रहा था. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 57 फीसदी बढ़कर 47,505 इकाई पर पहुंच गई, जो बीते साल इसी महीने में 30,185 इकाई रही थी.

महिंद्रा की कारों को जबर्दस्त रिस्पांस
  • 3/6

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के नेतृत्व वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड ने जुलाई में बिक्री के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि उसकी घरेलू यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 28,053 इकाई हो गई. 2021 के जुलाई महीने में कंपनी की 21,046 इकाइयां बिकी थीं. इस दौरान घरेलू उपयोगिता वाले वाहनों की बिक्री 34 फीसदी इजाफे के साथ 27,854 इकाई रही, जो पिछले साल 20,797 इकाई रही थी.

Advertisement
 मारुति सुजूकी की सेल भी बढ़ी
  • 4/6

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India) द्वारा जारी आंकड़े देखें तो जुलाई 2022 में कुल बिक्री में 8.28 फीसदी की तेजी के साथ 1,75,916 इकाइयों की बिक्री की सूचना दी. MSIL ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि पिछले साल जुलाई में 1,62,462 इकाइयां बेची गई थीं. कंपनी की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 6.82 फीसदी बढ़कर 1,42,850 इकाई हो गई, जो 2021 के इसी महीने में 1,33,732 इकाई रही थी.

सप्लाई में रुकावट से बिक्री पर असर
  • 5/6

मारुति सुजूकी इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी और सप्लाई में रुकावट का असर वाहनों के उत्पादन पर पड़ा है. छोटी कारों ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) की 20,333 इकाइयों की बिकीं. इन कारों की बिक्री का आंकड़ा बीते साल जुलाई में 19,685 इकाई रहा था.

Hyundai की सेल में इजाफा
  • 6/6

अन्य कंपनियों की बात करें तो हुंडई मोटर (Hyundai Motors) इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री जुलाई में 6 फीसदी बढ़कर 63,851 इकाई हो गई. इसके अलावा बजाज ऑटो की बात करें तो जुलाई महीने में कंपनी की सेल में गिरावट दर्ज की गई है. 

Advertisement
Advertisement