scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Bajaj Chetak का कर रहे थे इंतजार, महज 2000 रुपये देकर करें बुकिंग

बजाज चेतक की बुकिंग फिर शुरू
  • 1/8

Bajaj Chetak के दीवानों के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ग्राहक 2,000 रुपये की टोकन मनी देकर बजाज चेतक की बुकिंग करा सकते हैं. ग्राहक पिछले कुछ महीनों से बुकिंग दोबारा ओपन होने का इंतजार कर रहे थे. 

पिछले साल हुआ था लॉन्च
  • 2/8

बजाज चेतक 14 जनवरी 2020 को लॉन्च हुआ था. यह स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. अगर माइलेज की बात करें तो फुल चार्ज पर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक इको मोड में 95 किलोमीटर से ज्यादा और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक चलेगा.

बैटरी पर 3 साल की वारंटी
  • 3/8

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी पर कंपनी 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी प्रदान कर रही है. वहीं कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ लगभग 70,000 किलोमीटर तक होगा.

Advertisement
बजाज चेतक में फिक्स्ड टाइप Li-Ion बैटरी
  • 4/8

नए बजाज चेतक में फिक्स्ड टाइप Li-Ion बैटरी दी गई है. जिसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा. इसमें ग्राहकों को होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा.

 5 घंटे में फुल चार्ज
  • 5/8

बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp का पीक पावर और 16 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. स्कूटर में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. इसकी बैटरी को 1 घंटे में 25 फीसदी और 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि चेतक में दी गई बैटरी की लाइफ करीब 70 हजार किलोमीटर तक है.

कीमतों में इजाफा
  • 6/8


अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने कीमतों में इजाफा कर दिया है. इसके अर्बन (Urban) वेरिएंट की कीमत 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.15 लाख रुपये हो गई है. वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये से बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गई है. इस स्कूटर के साथ कंपनी आकर्षक वारंटी अवधि तीन वर्ष और 50,000 किमी तक का विकल्प दे रही है.

फीचर्स
  • 7/8


चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज के इलेक्ट्रिक ब्रैंड Urbanite के तहत लॉन्च किया है. स्कूटर की सीट पर कंट्रास्ट स्टिचिंग इसे प्रीमियम फील देती है. स्कूटर का ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम है. वहीं LED हेडलैम्प और टेल लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक, स्टेप्ड सीट्स मिल सकता है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ स्कूटर की दुनिया में वापसी
  • 8/8


गौरतलब है कि बजाज टू-व्हीलर ने चेतक का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था. चेतक स्कूटर पहली बार साल 1972 में लॉन्च हुआ था. पिछले कुछ सालों में बजाज का पूरा फोकस बाइक्स बनाने पर था. लेकिन अब एक बार फिर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ स्कूटर की दुनिया में वापसी कर रही है.

Advertisement
Advertisement