इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री बढ़ाने के लिए वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अब देश के कुल 6 शहरों में Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है. बजाज चेतक की बाजार में खूब डिमांड है.
दरअसल, पहले बजाज चेतक की पहले केवल बेंगलुरू, पुणे और नागपुर शहर में बुकिंग हो रही थी, लेकिन अब मैसूर, मेंगलोर और औरंगाबाद में भी इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. इस तरह से कंपनी ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के 6 शहरों में बजाज चेतक की बुकिंग शुरू कर दी है.
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करना चाहते हैं तो फिर 2,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी. कंपनी ने बताया कि साल 2022 तक देश के 22 शहरों में इसकी बिक्री शुरू करने का लक्ष्य है. वहीं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बाजार में जल्द एंट्री होने वाली है, जिससे बजाज चेतक को कड़ी चुनौती मिलने वाली है.
नया Bajaj Chetak स्कूटर भारतीय बाजार में Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है. जबकि इको मोड में 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
नए बजाज चेतक में फिक्स्ड टाइप Li-Ion बैटरी दी गई है. जिसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा. इसमें ग्राहकों को होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा.
बजाज चेतक में ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है. इसे स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाता है. वहीं, फुल चार्ज होने में इसे 5 घंटे का समय लगता है.