कोरोना संकट के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak की डिमांड में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मार्च-2021 में चेतक के मुकाबले टीवीएस iQube की मांग ज्यादा थी. लेकिन अप्रैल में बजाज चेतक की मांग में मार्च के मुकाबले 464 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
दरअसल, भारतीय बाजार वैसे तो कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं. लेकिन मुख्य मुकाबला बजाज Chetak और टीवीएस iQube के बीच है. क्योंकि इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ बड़े ब्रांड का नाम जुड़ा है. हालांकि अभी देश में पेट्रोल स्कूटर की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल बहुत कम है.
अप्रैल के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस महीने बजाज चेतक की कुल 508 यूनिट्स बिकीं. जबकि मार्च में केवल 90 यूनिट्स बिकी थीं. इस तरह से महीने दर महीने के आधार पर बिक्री में 464 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि अब कंपनी ने पुणे, बेंगलुरु और दिल्ली के बाद देश के दूसरे शहरों में भी बेचने की घोषणा की है.
अप्रैल में टीवीएस आइक्यूब की कुल 307 यूनिट्स सेल हुई थी. जबकि एक महीने पहले मार्च में 355 यूनिट्स बिकी थीं. जनवरी-अप्रैल 2021 के दौरान में बिक्री में TVS iQube ने बाजी मारी है. इस दौरान TVS iQube की कुल 1,076 यूनिट्स बिकीं. वहीं बजाज चेतक की कुल 778 यूनिट्स बिकीं.
नया Bajaj Chetak स्कूटर भारतीय बाजार में Urban और Premium जैसे दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 95 किलोमीटर तक का रेंज देता है. जबकि इको मोड में 85 किलोमीटर का रेंज मिलता है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बैटरी पर कंपनी 3 साल या 50,000 किमी की वारंटी प्रदान कर रही है. वहीं कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ लगभग 70,000 किलोमीटर तक होगा. इसकी बैटरी को 1 घंटे में 25 फीसदी और 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
नए बजाज चेतक में फिक्स्ड टाइप Li-Ion बैटरी दी गई है. जिसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा. इसमें ग्राहकों को होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिवर्स गियर का भी ऑप्शन मिलेगा.