बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने पल्सर (Pulsar) की लाइनअप में एक और मॉडल जोड़ा है. नई पल्सर का नाम कंपनी ने N160 रखा है. ये मूल रूप से पल्सर N250 का वर्जन है. दोनों बाइक्स में कुछ चीजें एक जैसी हैं. पल्सर बजाज ऑटो की सबसे लोकप्रिय रेंज रही और कंपनी ने इसी में N160 के रूप में एक नया एडिशन लॉन्च किया है. पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद पल्सर लाइनअप में यह तीसरा वैरिएंट है.
पल्सर N160 का डिजाइन N250 की तरह ही है, लेकिन नए मॉडल में इंजन का साइज छोटा है. N160 में भी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं. इसमें 17 इंच के पहिए मिलते हैं.
Bajaj Pulsar N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल रहा है. ये इंजन 16 PS का पावर और 14.65 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट्स दिया है.
पल्सर N160 में पल्सर N250 की तरह ही ट्यूबलर फ्रेम चेसिस मिलता है. बाइक में 37 mm के एक टेलीस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट और एक मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है. N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का ऑप्शन दिया गया है.
बजाज पल्सर N160 में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं. इनमें एक एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, एक एलईडी टेललाइट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं.
बजाज पल्सर N160 में डुअल-चैनल ABS वैरिएंट में फ्रंट में 300mm डिस्क मिलती है, जबकि सिंगल-चैनल ABS वैरिएंट में फ्रंट में 280mm डिस्क दिया गया है. दोनों वेरिएंट में रियर डिस्क का साइज 230mm है.