scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

महंगे हो गए Bajaj Pulsar के ये मॉडल, मिलता है दमदार परफॉर्मेंस और बढ़िया माइलेज

महंगे हो गए Bajaj Pulsar के ये मॉडल
  • 1/7

Bajaj Auto ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar के इस मॉडल की कीमत बढ़ा दी है. ये गाड़ी दमदार परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया माइलेज भी देती है. जानें कितने बढ़े इसके दाम

महंगी हुई Bajaj Pulsar N250
  • 2/7

महंगी हुई Bajaj Pulsar N250
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी 250cc की गाड़ी Bajaj Pulsar N250 के दाम बढ़ाए हैं. इतना ही नहीं इसके साथ कंपनी ने Bajaj Pulsar F250 और Bajaj Pulsar 220F के दाम में भी बढ़ोत्तरी की है. 

इतने बढ़े Bajaj Pulsar N250 के दाम
  • 3/7

इतने बढ़े Bajaj Pulsar N250 के दाम
कंपनी ने Bajaj Pulsar 220F के दाम में सिर्फ 660 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. वहीं Bajaj Pulsar F250 के प्राइस में 915 रुपये की और इसके नेकेड मॉडल Bajaj Pulsar N250 की कीमत 1180 रुपये बढ़ाई गई है.

Advertisement
अब इतने की मिलेगी Bajaj Pulsar N250
  • 4/7

अब इतने की मिलेगी Bajaj Pulsar N250
कीमत में इस बढ़ोत्तरी के बाद Bajaj Pulsar 220F की एक्स-शोरूम प्राइस 1.34 लाख रुपये होगी. Bajaj Pulsar F250 की कीमत 1.41 लाख रुपये और Bajaj Pulsar N250 का दाम 1.39 लाख रुपये होगा.
 

सबसे दमदार Pulsar
  • 5/7

सबसे दमदार Pulsar
बजाज ऑटो की Bajaj Pulsar सबसे लोकप्रिय गाड़ी है. इसके कई मॉडल मार्केट में आते हैं और 250cc के दोनों मॉडल इस कैटेगरी में सबसे दमदार मॉडल हैं. N250 और F250 दोनों में 250cc का इंजन आता है. ये क्रमश: 24.5 bhp और 24.16 bhp की मैक्सिमम पॉवर जेनरेट करते हैं.

बढ़िया माइलेज भी
  • 6/7

बढ़िया माइलेज भी
बजाज की ये दोनों मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में अच्छा माइलेज देती हैं. ये एक लीटर पेट्रोल में 35 से 40 किमी का औसत माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल हैं. एडवेंचर और पॉवर बाइक पसंद करने वालों के बीच ये काफी लोकप्रिय हैं.

आने वाली है और Bajaj EV भी
  • 7/7

आने वाली है और Bajaj EV भी
बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस करना शुरू किया है. अभी कंपनी Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है. लेकिन कंपनी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है.

Advertisement
Advertisement