scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

First Time Buyers के लिए बढ़िया हैं ये 5 कार, कीमत 4.5 लाख से कम

First Time Buyers के लिए कार
  • 1/6

अगर आप कार खरीदने वाले First Time Buyer हैं और नई कार खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो ये 5 कार आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं. इनकी कीमत भी 4.5 लाख रुपये से कम है. देखें इनकी लिस्ट...

Maruti Alto
  • 2/6

Maruti Alto
मारुति ऑल्टो को देश में आम आदमी की कार (India's Common Men Car) माना जाता है. इसकी वजह ये देश की सबसे सस्ती कार है. इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है. 800cc इंजन की ये कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल में आती है. ये 47.33 bhp की मैक्स पॉवर जेनरेट करती है. पेट्रोल पर ये 22 किमी और सीएनजी पर 31 किमी तक का माइलेज देती है.

Maruti S-Presso
  • 3/6

Maruti S-Presso
पहली बार कार खरीदने वालों (First Time Buyers) के लिए मारुति की एस-प्रेसो भी एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. इसकी कीमत 3.85 लाख रुपये से शुरू होती है. ऑल्टो के मुकाबले इसमें ग्राहकों को 1.0 लीटर का इंजन मिलता है. ये गाड़ी भी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के साथ आती है. इसमें मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं. वहीं ये 67.05 bhp की पॉवर जेनरेट करती है. जबकि माइलेज के मामले में ये कहीं से भी ऑल्टो से कम नहीं है.

Advertisement
Datsun redi-Go
  • 4/6

Datsun redi-Go
मारुति एस-प्रेसो को मार्केट में टक्कर देने वाली एक और कार डैटसन रेडी-गो है. ये 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है.  इसका एक वर्जन ऑल्टो के मुकाबले का भी है जो 800cc इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसकी शुरुआती कीमत 3.83 लाख रुपये है और ये एक लीटर पेट्रोल में 22 किमी तक का माइलेज देती है.

Renault Kwid
  • 5/6

Renault Kwid
रेनॉ ने हाल में अपनी नई क्विड लॉन्च की है. कंपनी की ये गाड़ी 800cc और 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. ये 67.06 bhp की मैक्स पॉवर जेनरेट करती है. इसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपये से शुरू होती है. एक लीटर पेट्रोल में ये 22 किमी का माइलेज भी देती है. 

Datsun Go Plus
  • 6/6

Datsun Go Plus
अगर आप पहली बार में ही बड़ी गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो 4.5 लाख से कम कीमत में Datsun Go Plus आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 67.05 bhp की पॉवर देता है. वहीं एक लीटर पेट्रोल में ये 19 किमी तक का माइलेज देती है. 

Advertisement
Advertisement