देश के कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमतें सेंचुरी लगा चुकी हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है. लेकिन कोई उपाय नहीं है. सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. ऐसे में पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करना ही एकमात्र विकल्प है. इसलिए सरकार भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. दिल्ली सरकार तो इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर सब्सिडी तक दे रही है.
दरअसल, अगर आप पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो फिर इलेक्ट्रिक कार को अपनाएं. सरकार की कोशिश भी रंग ला रही है, धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है. इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की छूट दी जा रही है. वैसे भारत में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं. जिसे खरीदकर आप कम खर्च में आराम से सफर कर सकते हैं. आइए कुछ इलेक्ट्रिक कारों के बारे में आपको बताते हैं.
TATA NEXON EV
भारतीय बाजार फिलहाल सबसे ज्यादा टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार की डिमांड है. साल 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट नेक्सॉन का दबदबा रहा. पिछले साल टाटा नेक्सॉन EV की कुल 2,529 यूनिट्स बिकी. टाटा मोटर्स की सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सॉन EV एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से 16.25 लाख रुपये के बीच है. यह कार तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है. भारत में सबसे सुरक्षित कार का भी तमगा इसे हासिल है.
बता दें, एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद टाटा नेक्सॉन 312km तक चल सकती है. वहीं इस पर 8 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और IP67 वाटरप्रूफ बैटरी पैक को भी शामिल किया गया है. चार्जिंग की बात करें तो नेक्सॉन की बैटरी को महज 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
MG ZS EV
आप MG मोटर की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV को भी खरीद सकते हैं. इसकी भी भारत में अच्छी-खासी डिमांड है. MG मोटर ने जनवरी-2020 में MG ZS EV लॉन्च की थी. साल 2020 में कुल 1,142 यूनिट्स यह कार बिकी. इसकी कीमत 20.88 लाख रुपये से 23.58 लाख रुपये के बीच है.
यह दो वेरिएंट्स Excite और Exclusive में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 340 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. वहीं इसे 7.4kW चार्जर की मदद से 6-8 घंटों में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि 50kW डीसी फास्ट चार्जर से इसे चार्ज होने में 50 मिनट से भी कम का समय लगता है.
HYUNDAI KONA
अगर आप थोड़ा लक्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदने चाहते हैं तो फिर आपके लिए हुंडई कोना बेहतर विकल्प है. कंपनी साल 2020 में इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona की कुल 223 यूनिट्स बेचने में सफल रही. साल 2020 में इस कार का 5.6 फीसदी मार्केट शेयर रहा. हुंडई कोना की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 23.75 लाख से 23.94 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार को 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था. कोना में 39.3 kWh की बैटरी लगी है, जो 136 एचपी की पावर देता है. फुल चार्ज पर यह कार 452 किमी तक चल सकती है. इसमें लगी लीथियम पॉलीमर बैटरी एसी चार्जर पर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. कोना 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 9.7 सेकंड का वक्त लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 165 किलोमीटर प्रति घंटा है.
TATA TIGOR
इसके अलावा टाटा की इलेक्ट्रिक कार Tigor भी खरीद सकते हैं. Tata Tigor EV की शुरुआती कीमत 9.58 से 9.90 लाख रुपये के बीच है. टाटा टिगोर फुल चार्ज होने पर 213 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें 21.5 kWh का लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है. करीब 11 घंटे में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है.
Mahindra e-Verito
अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं तो फिर Mahindra e-Verito को खरीद सकते हैं. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9.13 लाख रुपये से 11.6 लाख रुपये के बीच है. इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 181 km तक रेंज देती है. महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में 21.2 kWh लीथियम ऑयन बैटरी है.