scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Best Mileage CNG Cars: 75 रुपये में 35 KM का माइलेज, ये हैं इंडिया की Top-5 सीएनजी कार

Top-5 सीएनजी कार
  • 1/7

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol Diesel Price Hike) ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सीएनजी की कीमतें (CNG Price List) थोड़ी बढ़ने के बावजूद अब भी आम लोगों की जेब के दायरे में है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की टॉप-5 सीएनजी कारों (India's Top-5 CNG Cars) के बारे में जो आपका ईंधन का बजट कम कर सकती हैं. इनमें से कुछ तो सिर्फ 75 रुपये में 35 किलोमीटर तक का माइलेज देती हैं.

सबसे ज्यादा माइलेज Maruti Celerio CNG का
  • 2/7

सबसे ज्यादा माइलेज Maruti Celerio CNG का

सीएनजी कारों में Maruti Suzuki India का दबदबा है. इसमें भी उसका सबसे पॉपुलर मॉडल Maruti Celerio है. सेलेरियो देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार होने के साथ-साथ सीएनजी कार भी है. ये एक किलोग्राम सीएनजी में 35.60 किमी का माइलेज देती है. 

75 रुपये में 35 KM का माइलेज
  • 3/7

75 रुपये में 35 KM का माइलेज

दिल्ली में सीएनजी का दाम 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस तरह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट वाली मारुति सेलेरियो सही मायने में 75 रुपये में 35 किमी का माइलेज देती है. इसकी कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
माइलेज में किसी से कम नहीं WagonR CNG
  • 4/7

माइलेज में किसी से कम नहीं WagonR CNG

मारुति सेलेरियो की तरह ही कंपनी की एक और हैचबैक कार Maruti WagonR CNG माइलेज में किसी से कम नहीं है. ये एक किलोग्राम सीएनजी में 34.05 किमी का माइलेज देती है. इसकर कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू होती है.

Maruti Alto CNG दे जबरदस्त माइलेज
  • 5/7

Maruti Alto CNG का माइलेज दमदार

देश की सबसे सस्ती कार Maruti Alto के सीएनजी वैरिएंट की कीमत 5.03 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं एक किलोग्राम सीएनजी में ये 31.59 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देती है. ये 800cc के इंजन के साथ आती है.

30 KM से ज्यादा माइलेज S-Presso CNG का
  • 6/7

30 KM से ज्यादा माइलेज S-Presso CNG का

मारुति की एक और कार  Maruti S-Presso CNG भी माइलेज में जबरदस्त है. ये किलोग्राम गैस में 31.2 KM का माइलेज देती है. इसकी कीमत 5.38 लाख रुपये से शुरू होती है.

Tata Tiago CNG भी माइलेज में दमदार
  • 7/7

Tata Tiago CNG भी माइलेज में दमदार

Tata Motors ने इसी साल अपनी सीएनजी कारें इंडियन मार्केट में लॉन्च की हैं. इनमें से कंपनी की एक कार Tata Tiago CNG माइलेज में जबरदस्त है. ये एक किलोग्राम गैस में 26 किमी से ज्यादा का माइलेज देती है. इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये से शुरू होती है.
 

Advertisement
Advertisement