scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

अप्रैल में अचानक बढ़ गई Mahindra Scorpio की डिमांड, टॉप सेलिंग में तीसरे पर कब्जा

गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट
  • 1/6

कोरोना की दूसरी लहर का असर ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री पर दिखने लगा है. गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है. खासकर अप्रैल में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनियों को झटका है. मार्च के मुकाबले अप्रैल में MG Hector की बिक्री 55 फीसदी घटी है. जबकि महिंद्रा स्कार्पियो की बिक्री बढ़ी है. आंकड़ों में देखते हैं कि टॉप-5 मिड साइज SUV की लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ियां हैं. 

Hyundai Creta
  • 2/6


Hyundai Creta ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है. अप्रैल में हुंडई क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी रही. अप्रैल में क्रेटा की 12,463 यूनिट्स सेल हुई. जबकि मार्च में 12,640 यूनिट्स बिकी थीं. यानी बिक्री में एक फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. क्रेटा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9,99,990 रुपये है.

Kia Seltos
  • 3/6

अप्रैल में हुंडई क्रेटा के सबसे ज्यादा Kia Seltos की डिमांड रही. मार्च के मुकाबले अप्रैल में किआ सेल्टॉस की बिक्री करीब 25 फीसदी घटी है. मार्च में Kia सेल्टॉस की 10,557 यूनिट्स बिकी थीं. वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा घटकर 8,086 यूनिट्स पर पहुंच गया. दिल्ली में किआ सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है. 

Advertisement
Mahindra Scorpio
  • 4/6

शानदार बिक्री के आंकड़ों के बल पर महिंद्रा स्कार्पियो ने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के तीसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. महीने दर महीने के आधार पर Mahindra Scorpio की बिक्री 53 फीसदी बढ़ी है. अप्रैल में कुल 3,577 यूनिट्स बिकीं, जबकि मार्च में बिक्री का आंकड़ा 2,331 यूनिट्स का था. महिंद्रा स्कार्पियो की दिल्ली में शुरुआती कीमत 12.31 लाख रुपये है. 

Maruti S-Cross
  • 5/6

अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी में चौथे नंबर पर Maruti S-Cross है. अप्रैल में इसकी कुल 2,247 यूनिट्स बिकीं. जबकि मार्च 2,536 यूनिट्स बिकी थीं. इस हिसाब में बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आई है. मारुति की इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 8.39 लाख रुपये है. 

पांचवें नंबर MG Hector
  • 6/6

टॉप-5 की लिस्ट में पांचवें नंबर MG Hector है. अप्रैल में सबसे ज्यादा बिक्री 55 फीसदी एमजी हेक्टर की घटी है. मार्च में कंपनी 4,720 यूनिट्स बेचने में सफल रही थी. जबकि अप्रैल में केवल 2,147 यूनिट्स बिकीं. हेक्टर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 13,17,800 रुपये है. 

Advertisement
Advertisement