ऑटो कंपनियों ने अगस्त में बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं. आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि अब ऑटो इंडस्ट्रीज में न तो कोरोना संकट का असर है और न ही आर्थिक मंदी की वजह से किसी तरह की दिक्कतें हैं. सबसे बेहतरीन नतीजे टाटा मोटर्स ने पेश किए हैं. मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स ने भी बिक्री के आंकड़ों से चौंकाया है.
टाटा मोटर्स ने अगस्त में शानदार बिक्री के नतीजे पेश किए हैं. घरेलू बाजार में टाटा की गाड़ियों की बिक्री में 154 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने अगस्त में कुल 18,583 कारें बेची हैं. जबकि पिछले साल अगस्त में यानी अगस्त- 2019 में टाटा की कुल 7,316 कारें बिकी थीं. पिछले महीने यानी जुलाई-2020 में कंपनी ने 15,012 कारें बेची थीं.
घरेलू बाजार में हुंडई की बिक्री में करीब 20 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, अगस्त 2020 में हुंडई मोटर इंडिया ने 52,609 यूनिट्स बेची और निर्यात की हैं. घरेलू बाजार में हुंडई की कुल 45,809 यूनिट बिकीं. इससे पहले पिछले साल अगस्त महीने में हुंडई ने घरेलू बाजार में 38,205 कारें बेची थीं. हालांकि निर्यात के मोर्चे पर झटका लगा है, पिछले साल अगस्त में 17,800 कारें निर्यात की गई थीं. जबकि पिछले महीने जबकि 6,800 यूनिट्स का निर्यात किया गया.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि बिक्री अगस्त में 17.1 फीसदी बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे. अगस्त में घरेलू बाजार में मारुति की कार बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी.
एमजी मोटर्स की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि हाल में पेश हेक्टर प्लस को यात्रा पर अंकुशों में ढील के बाद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र भी आगे बढ़ रहा है. कंपनी हेक्टर के पुराने ऑर्डरों को पूरा कर रही है.
Kia Motors ने बताया कि उसने अगस्त महीने में पिछले साल की तुलना में 74 फीसदी ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. अगस्त 2020 में किआ की भारत में कुल 10,853 कारें बिकी हैं, जबकि पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 6,236 यूनिट्स सेल की थी.
Renault की बिक्री में भी 41 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. अगस्त में कंपनी ने कुल 8,060 कारें बेची जबकि पिछले साल कंपनी ने 5,704 कारें बेची थी.
ऑटो सेक्टर की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त में कुल बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. कंपनी ने अगस्त में कुल 30,426 इकाई सेल की. जबकि पिछले साल अगस्त में महिंद्रा ने 36,085 यूनिट्स बेची थीं. वहीं घरेलू बाजार में बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत घटकर 29,257 इकाई रह गई है, जो अगस्त 2019 में 33,564 इकाई थी.