कोरोना के मामले घटने से जुलाई में आर्थिक गतिविधियां थोड़ी सुधरीं. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर का असर ऑटो इंडस्ट्रीज पर भी पड़ा है. मई और जून में गाड़ियों की बिक्री बिल्कुल घट गई थी. लेकिन जुलाई में यात्री वाहनों की डिमांड बढ़ी है. लगभग सभी कंपनियों की बिक्री बढ़ी है.
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की सालाना आधार पर जुलाई में 50 फीसदी बिक्री बढ़ी. कंपनी ने पिछले महीने कुल 1,62,462 गाड़ियां बेचीं. इसमें से 1,36,500 गाड़ियां भारत में बेचीं और 21,224 गाड़ियों को एक्सपोर्ट किया है. जबकि 4,738 गाड़ियां ओरिजनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर की थी. कंपनी ने जुलाई 2020 कुल 1,08,064 वाहन बेचे थे.
Hyundai Motor India
वहीं हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि जुलाई में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़ी है. कंपनी जुलाई-2021 में कुल 60,249 यूनिट्स बेचने में सफल रही है. जबकि एक साल पहले समान अवधि में हुंडई ने कुल 41,300 यूनिट्स गाड़ियां बेची थीं.
Tata Motors
बिक्री में मामले में टाटा मोटर्स ने जुलाई में शानदार 92 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है. जुलाई में कुल 51,981 टाटा की कारें बिकीं. जबकि जुलाई-2020 में कंपनी ने कुल 27,024 गाड़ियां बेची थीं. यही नहीं, महीने-दर-महीने के आधार पर भी बिक्री 19 फीसदी बढ़ी है. जून-2021 में कुल 43,704 गाड़ियां बिकी थीं.
Mahindra & Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा की जुलाई में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में लगभग दोगुनी ग्रोथ देखी गई. कंपनी ने जुलाई-2021 में 21,046 यूनिट्स गाड़ियां बेची हैं, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 11,025 गाड़ियां बिकी थीं. जबकि जून-2021 में कुल 20,797 गाड़ियां बिकीं. कंपनी को उम्मीद है आगे स्थिति और सुधरेगी.
Honda Cars India
होंडा कार्स इंडिया ने बताया कि उसकी बिक्री भी जुलाई में बढ़ी है. जुलाई में होंडा कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 6055 कारें बेचीं. जबकि पिछले साल समान अवधि में होंडा ने कुल 5383 यूनिट्स कारें बेची थीं. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी में बिक्री में 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
MG Motor India
MG Motor India ने जुलाई-2021 में 4225 यूनिट्स कारों की बिक्री दर्ज की है. सालाना आधार पर एमजी मोटर की बिक्री भारत में 101 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 2105 यूनिट्स गाड़ियां बेची थीं.
Nissan India
कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट की बढ़ती डिमांड की वजह से Nissan इंडिया ने जुलाई में कुल 4,259 यूनिट्स गाड़ियां भारतीय बाजार में बेचीं. जुलाई में बिक्री के मामले में कंपनी ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सालाना आधार पर जुलाई में कंपनी की बिक्री 443 फीसदी बढ़ी है. जुलाई-2020 में कंपनी केवल 784 गाड़ियां बेच पाई थीं. कंपनी ने बताया कि लॉन्चिंग से अबतक निसान मैग्नाइट की 20 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी है.