इस लक्जरी कार के साथ एक फोटो खिंचाने को मिल जाए, आम आदमी के लिए उतना ही काफी है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस खास Super Car के बारे में जो 47 किमी का माइलेज देती है.
ये कार है BMW की पहली हाइब्रिड सुपरकार BMW i8, जिसे कंपनी ने साल 2014 में मार्केट में उतारा था. ये पेट्रोल कार के साथ-साथ एक इलेक्ट्रिक कार भी बन जाती है. यानी इसमें लगी बैटरी को आप अलग से चार्ज भी कर सकते हैं.
कंपनी की इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है. 3-सिलिंडर वाला ये इंजन 228bhp की मैक्स पॉवर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इसका बूट स्पेस 154 लीटर का है.
BMW i8 में कंपनी बटरफ्लाई डोर देती है. यानी जब सड़क पर ये गाड़ी खुलती है, तो इसका लुक सबको अपनी ओर खींच लेता है. इसकी सिटिंग कैपेसिटी 4 लोगों की है.
BMW i8 की बात करें तो, इसकी फ्यूल कैपिसिटी 42 लीटर की है. लेकिन सबसे दमदार इसका माइलेज है. ये हाइब्रिड मोड में एक लीटर पेट्रोल में 47.45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. जबकि इलेक्ट्रिक मोड में भी ये 35 किमी तक का माइलेज देती है.
निश्चित तौर पर ये बीएमडब्ल्यू की एक लक्जरी सुपर कार है, तो सेफ्टी से इसमें कोई समझौता नहीं किया गया है. एयरबैग, एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, आप बस नाम सोचिए सेफ्टी फीचर का, सब कुछ इसमें है.