scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

कोरोना काल में कैसे लोगों की पसंद बन रहा ऑनलाइन वाहन खरीदना, सर्वे में सामने आई वजह

60% लोग खरीदना चाहते हैं ऑनलाइन वाहन
  • 1/6

Indian Automotive Consumer Canvass सर्वेक्षण के मुताबिक 60% लोगों ने डिजिटल तरीके से वाहन खरीदने में रुचि दिखाई है. इसमें चार पहिया और दोपहिया वाहन दोनों को खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहक शामिल हैं.
(Photo:File)

13% को डीलर के यहां हाइजीन की चिंता
  • 2/6

सर्वे के हिसाब से 13% लोग ऑनलाइन वाहन की खरीद इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि वहां कोरोना काल में बेहतर हाइजीन की सुविधा नहीं होगी. इसलिए उन्हें ऑनलाइन वाहन खरीदना अधिक ठीक लगता है. जबकि 45% का मानना है कि वाहन की डिजिटल खरीद अधिक सुविधाजनक है.
(Photo:File)
 

48% को बेहतर डील मिलने की उम्मीद
  • 3/6

सर्वे में शामिल 48% लोगों का मानना है कि ऑनलाइन वाहन खरीदने पर उन्हें बेहतर डील मिलेगी. जबकि 29% लोगों का मानना है कि वाहन डीलर से ज्यादा अच्छी डील मिलती है. इसी के साथ 26% लोगों को लगता है कि ऑनलाइन खरीदारी पर लेनदेन पारदर्शी होता है. यह भी उनके ऑनलाइन वाहन खरीदने की एक वजह है.
(Photo: File)

Advertisement
1.20 लाख से अधिक लोगों की पसंद
  • 4/6

पीटीआई की खबर के मुताबिक Ceat Tyers ने Carwale, इंडसइंड बैंक और फ्रॉस्ट एंड सुविलियन के साथ मिलकर देशभर में 2,02,334 लोगों के बीच ये सर्वेक्षण किया. इसमें 60% लोगों ने ऑनलाइन तरीके से वाहन खरीदने की इच्छा जताई.
(Photo:File)

65% को छूकर फील नहीं लेने का मलाल
  • 5/6

हालांकि सर्वे में कहा गया है कि 65% लोग सिर्फ इसलिए वाहन की ऑनलाइन खरीद नहीं करना चाहते क्योंकि वह उसे छूकर उसका फील नहीं ले सकते.
(Photo:File)

कॉम्पैक्ट SUV सबसे ज्यादा डिमांड में
  • 6/6

कॉम्पैक्ट SUV लगातार ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है. सर्वे के हिसाब से 21% लोग कॉम्पैक्ट SUV खरीदना चाहते हैं. जबकि हैचबैक पसंद करने वालों की संख्या भी 17% बनी हुई है. 
(Photo:File)

Advertisement
Advertisement