महिंद्रा थार की दीवानगी बढ़ी
धनतेरस और दिवाली के त्योहार से पहले ही लोगों के बीच महिंद्रा थार को लेकर दीवानगी बढ़ गई है. यही वजह है कि ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा रिकॉर्ड स्तर पर नयी ‘थार एसयूवी’ की डिलीवरी कर रही है. वहीं, थार की बुकिंग ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
दो दिन में 500 यूनिट्स
महिंद्रा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी दो दिन के भीतर 500 यूनिट्स की आपूर्ति कर रही है. कंपनी ने 7-8 नवंबर के बीच 500 गाड़ी पहुंचाने का निर्णय किया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि थार की आपूर्ति उसके उपलब्ध विभिन्न एडिशन के लिए हासिल हुई बुकिंग के आधार पर की जा रही है.
क्या कहा कंपनी के अधिकारी ने
कंपनी के अधिकारी विजय नकरा ने कहा, ‘‘ हम देशभर में 500 नयी थार की आपूर्ति करने को लेकर रोमांचित हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहक के लिए पूरी प्रक्रिया आसान हो. ’’
कीमत 9.8 लाख रुपये से शुरू
आपको बता दें कि बीते दो अक्टूबर को कंपनी ने नयी थार को दो मॉडल एएक्स और एलएक्स में पेश किया था. इसकी शोरूम कीमत 9.8 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है. इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के पावरट्रेन के विकल्प उपलब्ध हैं.