देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस सेगमेंट में कार, बाइक और स्कूटर की सेल में इजाफा देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों की पसंद और बजट के हिसाब से अलग-अलग रेंज पेश कर रही हैं. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) खरीदने का मन बना रहे हैं और बजट 50,000 रुपये से भी कम है, तो परेशान न हों बाजार में आपके लिए कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं.
महंगे पेट्रोल के खर्च से मिलेगा मुक्ति
आज के समय में महंगे पेट्रोल (Petrol) का खर्च कम करने के लिए लोग इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को मंशा को देखते हुए कंपनियां भी महंगे के साथ-साथ किफायती मॉडल लॉन्च कर रही हैं. अगर आपका बजट 50,000 रुपये से कम है तो कोमाकी (Komaki), बाउंस (Bounce), ऐवन (Avon), ई-बोल्ट डर्बी (Evolet Derby) और रफ्तार (Raftaar) के ई-स्कूटर ले सकते हैं. प्राइस रेंज में भले ही ये कम हों, लेकिन लुक, फीचर्स या फिर बैटरी रेंज के मामले में ये महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देते हैं.
Bounce Infinity E1
भारतीय कंपनी बाउंस का इलेक्ट्रिक स्कूटर इस बजट रेंज में एक शानदार आप्शन हो सकता है. कंपनी का Bounce Infinity E1 ई-स्कूटर की कीमत करीब 45,099 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसमें स्वैपेबल बैटरी फीचर मिलता है. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 65 किलोमीटर प्रति घंटे है. लुक के साथ-साथ इसमें कई दूसरे शानदार फीचर्स भी मिलते हैं.
Komaki X1
कम रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में कोमाकी (Komaki) भी बढ़िया रेंज पेश करती है. इसके दो ई-स्कूटर 50,000 से कम कीमत में आप घर ला सकते हैं. इसमें Komaki XGT KM इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत महज 42,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि Komaki X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये है. दोनों ही ई-स्कूटर्स की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे होने का दावा किया गया है. X1 फुल बॉडी क्रैश गार्ड और पावरफुल मोटर के साथ आता है.
Raftaar Electrica
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में कम बजट में से लेकर शानदार रेंज चाहते हैं, तो फिर Raftaar कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. Raftaar Electrica की कीमत भी 50,000 रुपये से कम महज 48,540 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. जबकि, इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रेंज देती है. इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म समेत कई फीचर्स भी मिलते हैं.
Crayon Zeez
कम बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में Crayon Zeez का नाम भी शामिल है. अपने चिक और अर्बन लुक्स के लिए इसे खासा पसंद किया जाता है. इसकी शुरुआती कीमत भी 48,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसे खास तौर पर व्यस्त सड़कों और गलियों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. 250W की पावरफुल मोटर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है.
Avon E-SCOOT 504
पांचवें शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो Avon कंपनी का E-SCOOT 504 भी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 45,000 रुपये है. इस कीमत पर ये ई-स्कूटर सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर तक की रेंज उपलब्ध कराता है, जबिक इसकी टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटे है. सिर्फ बताए गए ई-स्कूटर ही नहीं, बल्कि अन्य कंपनियों के मॉडल्स भी इस प्राइस रेंज में आते हैं. इनमें Merico Eagle 100 (4.8), Ujaas eGo LA जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल हैं.