Ferrari Ki Sawaari आखिर कौन नहीं करना चाहता, तो आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं फरारी की एकदम नई लॉन्च हुई सुपरकार Ferrari 296 GTS से. इसकी खुली छत इसे लुक में खास बनाती है तो इसकी रफ्तार के क्या ही कहने, महज 3 सेकेंड में ये 100 किमी तक की रफ्तार पकड़ सकती है. आइए तस्वीरों में करीब से जानते हैं इस कार को...
Ferrari 296 GTS का इंजन दमदार
फरारी की इस स्पोर्ट कार को सुपरकार (Supercar) बनाता है इसका इंजन, इसमें 3.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन है. ये 664 hp की पॉवर जेनरेट करता है. लेकिन बात यहीं तक नहीं रुकती, ये कार है एक हाइब्रिड कार और इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 166 hp की पॉवर जेनरेट करती है. इस तरह इस कार की मैक्स पॉवर 830hp और पीक टॉर्क 740 Nm है.
सिर्फ 14 सेकेंड में खुल जाए छत
Ferrari 296 GTS में हार्डटॉप कन्वर्टिबल छत दी गई है. यानी इस कार की छत को आप बंद भी कर सकते हैं और खुली कार में घूमने का मजा भी उठा सकते हैं. दो हिस्सों में फोल्ड होने वाली इस छत की खास बात से है कि इसे खुलने और बंद होने में सिर्फ 14 सेकेंड का समय लगता है. यानी इसकी स्पीड करीब 45 किमी प्रति घंटा है.
3 सेकेंड में पकड़े की 100 की रफ्तार
Ferrari 296 GTS का पिक-अप 'शानदार' है. ये महज 2.9 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है. इतना ही नहीं इसकी टॉप-स्पीड भी 330 किमी प्रति घंटा है.
एयरफ्लो है गजब का
Ferrari 296 GTS को इतनी रफ्तार देने में इसकी एयरोडायनामिक्स का है. कार को एक स्पाइडर की तरह डिजाइन किया गया है ताकि ये हवा की रफ्तार को सटीकता से काट सके. हालांकि Ferrari की कारें अपनी एयरोडायनामिक्स के लिए ही सबसे ज्यादा पहचानी जाती हैं.
कूपे स्टाइल का डिजाइन
Ferrari 296 GTS को कंपनी ने Coupe स्टाइल का बनाया है. कार का डैशबोर्ड एकदम कॉकपिट स्टाइल का है और पूरी तरह से डिजिटल इंटरफेस वाला है. इसका डुअल टोन कलर वाला इंटीरियर लुक मिनिमलिस्टिक है. वहीं स्टीयरिंग व्हील के पास कार के सारे फंक्शन काम करते हैं. यानी सारे फीचर्स ड्राइवर के हैंडी हैं.