scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

फेस्टिव सीजन में सजेगा बाजार, लॉन्च होंगी ये नई गाड़ियां!

 मार्केट में आएंगी नई ये गाड़ियां (Photo : Getty)
  • 1/8

नवरात्रि (Navratri) के साथ ही हमारे देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो जाता है. इस मौके पर लोग नए घर, गाड़ियां खरीदना पसंद करते हैं, तो कंपनियां भी बाजार में खरीदारी के माहौल को भुनाने के लिए कई नए प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं. जानें इस बार देश के फेस्टिव सीजन में कौन सी गाड़ियां दस्तक देने जा रही हैं.

नई Lexus ES
  • 2/8

शुरुआत करते हैं लक्जरी गाड़ी से, Lexus Car कंपनी ने अपनी लक्जरी सेडान  Lexus ES को हाल में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. अब कंपनी गुरुवार को अपनी इस लक्जरी कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.  कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पष्ट किया हैकि ये एक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की कार होगी. नए मॉडल का प्राइस अभी रिवील नहीं किया गया है, लेकिन इसके मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस इंडिया में 56.62 लाख रुपये से शुरू होती है.

मेड इन इंडिया Mercedes S-Class
  • 3/8

Mercedes Benz अब इंडियन मार्केट में अपनी लक्जरी सेडान S-Class का पूरी तरह से भारत में बना (Made In India) मॉडल लॉन्च करेगी. अभी तक कंपनी इसके कुछ हिस्से विदेशों में तैयार कराती थी और यहां असेंबल करती थी. इस मेड इन इंडिया मर्सडीज के भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर को हो दस्तक देने की उम्मीद है. इसकी प्राइस 2.17 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
Mahindra XUV700
  • 4/8

नई गाड़ियों की फेहरिस्त में Mahindra XUV700 का नाम भी शामिल है. कंपनी इसके प्राइस और वैरिएंट की जानकारी रिवील कर चुकी है. 5-सीटर और 7-सीटर रेंज में इस गाड़ी का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू की है.

TVS की Jupiter 125
  • 5/8

2-व्हीलर सेगमेंट की बड़ी कंपनी TVS Motors लंबे समय से 125cc सेगमेंट में अपने फ्लैगशिप स्कूटर ब्रांड Jupiter को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इससे उसे बाजार में Honda Activa 125, Suzuki Access 125 और Hero Meastro Edge से मुकाबला करने में मदद मिलेगी. हालांकि उसके पास 125cc सेगमेंट में NTorq नाम का स्कूटर पहले से है, लेकिन कंपनी Jupiter ब्रांड को भुनाना चाहती है. कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. अब तक इसके 7 अक्टूबर को लॉन्च होने की खबर है.

Hero Xpulse 200 4V
  • 6/8

Hero MotoCorp अपनी नई स्पोर्ट बाइक Hero Xpulse 200 4V को इसी फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने जा रही है. इसमें 199.6cc का इंजन है. ये 17.8 bhp की मैक्सिमम पावर और 16.45Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी इसे फेस्टिव सीजन के पहले दिन लॉन्च कर सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.21 लाख से शुरू होने की उम्मीद है.

MG Astor
  • 7/8

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी में अपना अलग नाम रखने वाली MG Motor अपनी मिड-साइज एसयूवी MG Astor को भी इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने जा रही है. इसकी प्राइस 11 लाख रुपये के आसपास शुरू होने की उम्मीद है. पहले इसके 7 अक्टूबर को लॉन्च होने की अटकलें थीं, लेकिन कंपनी ने अभी इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई है. कंपनी ने इसमें एक AI Assitant दिया है जो इसे भारत की पहली ‘दिमाग’ वाली कार बनाता है.

Tata Punch
  • 8/8

Tata Motors लगातार एसयूवी मार्केट में अपना दखल बढ़ा रही है. अब कंपनी एकदम नए एसयूवी सेगमेंट माइक्रो-एसयूवी को शुरू करने जा रही है. Swift जैसी हैचबैक कार से भी छोटी एसयूवी Tata Punch को कंपनी 20 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. अभी कंपनी 21,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement