scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

सामने आई Skoda KUSHAQ की पहली झलक, जानें खासियत

देश में बनी स्कोडा की पहली कार
  • 1/5

चेक गणराज्य की कार कंपनी स्कोडा ने भारत में अपने कारोबार को नए सिरे से फैलाने के लिए ‘इंडिया 2.0’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की है. कंपनी की ‘कुशक’ इस प्रोजेक्ट के तहत विकसित पहला मॉडल है. कंपनी ने इसे स्थानीय तौर पर विकसित अत्याधुनिक Modulare Querbaukasten (MQB) A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया है. स्कोडा और फॉक्सवैगन ने मिलकर भारत में एक अरब यूरो से अधिक का निवेश किया है, इसमें से 27.5 करोड़ यूरो का निवेश सिर्फ रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर किया गया है.

6 एयरबैग की सुरक्षा
  • 2/5

कंपनी ने नई स्कोडा KUSHAQ में छह एयरबैग तक की सुरक्षा दी है. इसी के साथ सड़क पर सुरक्षित सफर के लिए टायर प्रेशर पर निगरानी रखने की प्रणाली, बारिश और लाइट को समझने वाले सेंसेर्स और बेहतर क्रूज कंट्रोल दिया है. यह चालक और सामने की सीट पर बैठे सहयात्री को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है.

संस्कृत भाषा के ‘कुशक’ शब्द पर रखा नाम
  • 3/5

कंपनी ने इसका नाम संस्कृत भाषा के ‘कुशक’ शब्द पर रखा है. इसका अर्थ ‘राजा’ होता है. कंपनी का कहना है कुशक नाम उसके भारतीय उपमहाद्वीप के साथ जुड़ाव और उसकी 125 से साल से भी अधिक प्राचीन परंपरा को दिखाता है. साथ ही इसके नाम का अर्थ उसके इस मॉडल के परफेक्ट होने और दमदार मौजूदगी को कॉम्प्लिमेंट भी करता है.

Advertisement
पावरफुल इंजन, 7 गियर तक का विकल्प
  • 4/5

कंपनी ने KUSHAQ में टीएसआई इंजन दिए हैं. इसमें 1 लीटर और 1.5 लीटर क्षमता के दो विकल्प मौजूद हैं.साथ ही तीन तरह के गियर बॉक्स का भी विकल्प है. KUSHAQ में 6 गियर वाले मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर विकल्प के साथ ही 7-speed DSG का मॉडल भी उतारा गया है.

कब आएगी बाजार में
  • 5/5

कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के स्टोरी बोर्ड पर कहा है कि KUSHAQ का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल मार्च में होगा. उसी समय ये मिड-साइज एसयूवी के भारतीय बाजार में भी दस्तक देगी. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement