scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Ford ने वापस बुलाई 7.7 लाख Explorer, इस खराबी ने बढ़ाया कार क्रैश होने का रिस्क!

Ford Motors ने वापस मंगाई Explorer
  • 1/8

Ford Motors ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Ford Explorer की दुनियाभर में 7,75,000 यूनिट्स वापस मंगवाई हैं. इस गाड़ी में एक तकनीकी खराबी की वजह से नॉर्थ अमेरिका में अब तक छह दुर्घटनाओं की रिपोर्ट सामने आई है.

Ford Explorer के 2013-17 के मॉडल
  • 2/8

फोर्ड मोटर्स ने साफ किया है कि जिन लोगों के पास 2013 से 2017 मॉडल की Ford Explorer है. उनमें ही ये तकनीकी खराबी देखी गई है. इसलिए कंपनी ने इन्हीं सालों के मॉडल को वापस मंगवाया है.

Ford Explorer में है ये खराबी
  • 3/8

कंपनी का कहना है कि Ford Explorer के इन मॉडल में क्रॉस-एक्सिस बॉल जॉइंट जाम होने की समस्या हो सकती है. इसकी वजह से कार का रियर सस्पेंशन टो लिंक टूट सकता है. 

Advertisement
कार क्रैश का जोखिम
  • 4/8

कंपनी ने कहा कि जिन Ford Explorer में रियर सस्पेंशन टो लिंक टूटने की समस्या देखी गई है. उनमें गाड़ी के स्टीयरिंग कंट्रोल पर काफी असर पड़ता है और इस वजह से कार के क्रैश होने का रिस्क बढ़ जाता है.

किस देश में कितनी Ford Explorer वापस
  • 5/8

Ford मोटर्स ने Ford Explorer की 6,76,152 यूनिट को नॉर्थ अमेरिका में, 59,935 यूनिट को चीन में और बाकी दुनियाभर में 38,600 यूनिट्स को वापस मंगवाया है. इसमें भी अमेरिका में बिकी कारों को तेजी से चेक किया जाएगा.

Ford Explorer के लिए अगस्त से सर्विस नोटिस
  • 6/8

कंपनी ने कहा है कि Ford Explorer में खराबी को ठीक करने के लिए वह अगस्त से कार मालिकों के पास नोटिफिकेशन भेजना शुरू करेगी. इनमें क्रॉस-एक्सिस बॉल जॉइंट की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर बदला जाएगा. वहीं टो लिंक्स को रिप्लेस किया जाएगा.

दो और गाड़ियां बुलाई वापस
  • 7/8

इसके अलावा Ford ने दो और छोटी रिकॉल की हैं. ये सभी गाड़ियां उत्तरी अमेरिका की हैं. इनमें एक गाड़ी 2020-21 के बीच बनी Ford F-350 Super Duty है, जिसकी करीब 35,000 यूनिट्स वापस बुलाई गई हैं.
 

41,000 Lincoln Aviator भी वापस
  • 8/8

Ford Motors ने इसके अलावा अपने Lincoln Aviator व्हीकल्स को भी रिकॉल किया है. इस 3 लीटर का गैस इंजन वाली गाड़ी का बैटरी केबल वायर हार्नेस सही से काम नहीं कर रहा है. इसके 2020-21 मॉडल की 41,000 यूनिट वापस बुलाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement