scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Gozero की ई-बाइक लॉन्च, एक बार चार्ज कर 25 KM चला सकेंगे

Gozero Mibility की नई ई-बाइक
  • 1/6

लोग तेजी से ई-बाइक को अपना रहे हैं. हेल्थ को लेकर सजग लेकर लोगों के बीच बाइकिंग का कल्चर भी बढ़ रहा है. इस बीच Gozero Mibility ने अपनी एक नई ई-बाइक लॉन्च की है जिसकी कीमत एक ठीक-ठाक स्मार्टफोन के बराबर है.

Gozero की सबसे इकोनॉमिकल ई-बाइक
  • 2/6

Gozero Mibility का दावा है कि उसकी Skellig Lite सबसे इकोनॉमिकल ई-बाइक है. कंपनी की ये ई-बाइक वाजिब दाम में बेहतर प्रोडक्ट का उचित संतुलन है. जानें इसके अनोखे फीचर्स...

25 किमी की रफ्तार
  • 3/6

Skellig Lite अधिकतम 25 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है. वहीं एक चार्ज में ये 25 किलोमीटर तक जा सकती है. इसके लिए मीडियम लेवल पर पैडल असिस्ट करना होता है. बैटरी खत्म होने पर इसे पैडल से भी चलाया जा सकता है.
 

Advertisement
LED डिस्प्ले से चेंज करें मोड
  • 4/6

Skellig Lite में कंपनी ने एक 2.0 इंच का LED डिस्प्ले दिया है. ये डिस्प्ले राइडर को ड्राइव कंट्रोल की सुविधा देता है. राइडर इसकी मदद से पैडल असिस्ट मोड और नॉर्मल मोड में चेंज कर सकता है.

2.5 घंटे में फुलचार्ज
  • 5/6

इस ई-बाइक की खासियत है कि ये मात्र ढाई घंटे में पूरी फुल चार्ज हो जाती है. Skellig Lite में 210 Wh की EnerDrive लीथियम बैटरी है जिसे बाइक से डिटैच करके भी चार्ज किया जा सकता है.

स्मार्टफोन जितनी है कीमत
  • 6/6

Skellig Lite को Gozero Mobility ने सिर्फ 19,999 रुपये में उतारा है. इसे ग्राहक कंपनी की वेबसाइटसे 2,999 रुपये की एडवांस पेमेंट कर प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं. जितने रुपये में ये ई-बाइक आती है उतने में एक मिड-रेंज का ठीक-ठाक स्मार्टफोन आता है.

Advertisement
Advertisement