देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है और आमतौर पर देखने को मिलता है कि त्योहारों पर लोग कार-बाइक अपने घर लाना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके चलते वाहन निर्माता कंपनियां भी त्योहारों के दौरान अपने नए प्रोडक्ट पेश करती दिखाई देती हैं. ऐसे में इस बार भी कुछ कारों की डिमांड में जोरदार इजाफा दर्ज किया गया है. लेकिन मांग के साथ ही इन कारों का वेटिंग पीरियड भी लंबा होता जा रहा है. ऐसी ही 5 कंपनियों की बात करते हैं जिनकी कारों का Waiting Period सबसे ज्यादा है.
Mahidra का कार डिमांड में अव्वल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर में जिन कारों का इंतजार सबसे ज्यादा लंबा हो रहा है. उनमें सबसे ऊपर महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारें हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mahindra Scorpio N सबसे ज्यादा पसंदीदा होने के साथ ही High Waiting कारों की लिस्ट में पहले स्थान पर है. लॉन्च होने के बाद से ही महिंद्रा की ये SUV भारतीयों की पहली पंसद बनी हुई है. आकर्षक कीमत और कई वैरिएंट के साथ इस कार की सबसे ज्यादा डिमांड है.
इसके वेटिंग पीरियड की बात करें तो इसके लिए करीब 20 महीने की वेटिंग चल रही है. इसके अलावा Mahindra XUV700 के लिए 16 महीने, जबकि Mahindra Thar पर 6 महीने की वेटिंग चल रही है.
Kia की कारों के लिए बढ़ा इंतजार
महिंद्रा के बाद सबसे ज्यादा डिमांड कोरियन कार कंपनी Kia की कारों की है. कंपनी की 6 एयरबैग्स वाली 7 सीटर एमपीवी Kia Carens को ग्राहकों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है और इसपर 20 महीने की वेटिंग चल रही है. कंपनी की एक और कार वेटिंग पीरियड के मामले में आगे चल रही है. कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet के लिए ग्राहकों को करीब 10 महीने का इंतजार करना होगा.
Hyundai की कारें भी डिमांड में
Hyundai की कारों की मांग भी फेस्टिव सीजन में बढ़ रही है. इसका अंदाजा कंपनी का कारों का वेटिंग पीरियड देखकर लगाया जा सकता है. कंपनी की कारों में वेटिंग पीरियड के हिसाब से देखें तो Hyundai Creta कार 9 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ सबसे ऊपर है. इसके बाद कंपनी की दूसरी कार जो ग्राहकों की डिमांड में बनी हुई है, वो है Hyundai Venue. इस कार के लिए भी लोगों को इंतजार लंबा होता जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए वेटिंग पीरियड 6 महीने का है.
Maruti की कारों पर इतना इंतजार
वेटिंग पीरिड के मामले में चौथे नंबर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें आती हैं. कंपनी की Maruti Ertiga के लिए वेटिंग पीरियड 6 महीने का है, जबकि इसके CNG वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 10 महीने का लंबा इतजार करना होगा. इसके बाद Maruti Grand Vitara को अपने घर लाने के लिए 5 से 6 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. जबकि Maruti Baleno के लिए वेटिंग पीरियड 5 महीने का है.
Toyota की ये कार लिस्ट में शामिल
अक्टूबर में सबसे लंबे वेटिंग पीरियड वाली कारों की लिस्ट में Toyota Motors की भी एक कार शामिल है. कंपनी की Urban Cruiser Hyryder को लोग अपना प्यार दे रहे हैं और इसकी भारतीय कार बाजार में डिमांड तेज है. इस कार के लिए भी मारुति के बराबर ही वेटिंग चल रही है. रिपोर्ट के अनुसार Hyryder पर 5.5 महीने की वेटिंग चल रही है. इसके अलावा टाटा की नेक्सॉन के लिए करीब 3 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है.