scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी हुई महंगी, जानें नई कीमत

होंडा एक्टिवा के दाम में इजाफा
  • 1/7

भारतीय स्कूटर बाजार में होंडा का मजबूत दबदबा है. भारत में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है. लेकिन अगर आप होंडा एक्टिवा स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो फिर अब आपको बढ़ी हुई कीमतें चुकानी होंगी.

एक्टिवा सीरीज के सभी स्कूटर महंगे
  • 2/7

दरअसल होंडा ने ग्राहकों को झटका देते हुए एक्टिवा सीरीज के सभी स्कूटर के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने Honda Activa 6G (होंडा एक्टिवा 6जी) रेंज की कीमतों में 1,237 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. 
 

कीमतों में 1,237 रुपये तक की बढ़ोतरी
  • 3/7

Honda Activa 6G STD महंगा हो गया है. इसकी कीमत में 1,237 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने इसकी कीमत 67,843 रुपये बढ़ाकर 69,080 रुपये कर दी है. 
 

Advertisement
 Honda Activa 6G DLX
  • 4/7

वहीं Honda Activa 6G DLX स्कूटी की कीमत अब बढ़कर 70,825 रुपये हो गई. पहले इसकी कीमत 69,589 रुपये थी. यानी इस स्कूटर के दाम में 1,236 रुपये का इजाफा हुआ है. 

Activa 6G '20th Anniv Edition' STD
  • 5/7

Activa 6G '20th Anniv Edition' STD के दाम में 1,237 रुपये का इजाफा हुआ है. पहले इसकी कीमत 69,343 रुपये थी, अब बढ़कर  70,580 रुपये हो गई है. वहीं Honda Activa 6G '20th Anniv Edition' DLX का दाम बढ़कर 72,325 रुपये हो गया है. 

Honda Activa 125 Drum
  • 6/7


इसके अलावा Honda Activa 125 Drum स्कूटर 693 रुपये महंगा हो गया है. अब इस स्कूटर का दाम बढ़कर 71,674 रुपये हो गया है. वहीं Honda Activa 125 Drum Alloy के दाम में कंपनी ने 964 रुपये का इजाफा किया है. नई कीमत 76,206 रुपये हो गई है. 

Honda Activa 125 Disc
  • 7/7

वहीं Honda Activa 125 Disc के दिल्ली में एक्स-शोरूम दाम बढ़कर 79,760 रुपये हो गया है. पहले यह स्कूटी 78,797 रुपये में मिलती थी. कंपनी ने इसकी कीमत में 963 रुपये की बढ़ोतरी की है. 

Advertisement
Advertisement