scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

आने वाली है होंडा Amaze CNG कार, मारुति डिजायर से मुकाबला!

होंडा अमेज CNG कार
  • 1/8


महंगे पेट्रोल-डीजल की वजह से अब ग्राहक CNG कार को अपना रहे हैं. पिछले कुछ महीनों में CNG कार की डिमांड बढ़ी है. तमाम ऑटो कंपनियां CNG कारें लॉन्च कर रही हैं. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की 6 सीएनजी कारें मौजूद हैं. (Photo: File)

मारुति सुजुकी डिजायर से मुकाबला
  • 2/8


भारतीय बाजार में सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मारुति सुजुकी जल्द कंपनी फिटेड CNG किट के साथ स्विफ्ट और डिजायर लॉन्च कर सकती है. कंपनी इन दोनों कारों को CNG किट के साथ टेस्टिंग कर रही है. (Photo: File)

Honda Amaze टेस्टिंग के दौरान स्पॉट
  • 3/8

वहीं होंडा कार्स इंडिया भी CNG कार बाजार में उतार सकती है. मारुति की जल्द लॉन्च होने वाली डिजायर CNG को टक्कर देने के लिए होंडा अमेज का सीएनजी वर्जन कंपनी पेश कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक Honda Amaze मॉडल के CNG वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. (Photo: File)
 

Advertisement
होंडा अमेज के बारे में
  • 4/8

ऐसे में अगर मारुति सुजुकी डिजायर और होंडा अमेज CNG किट के साथ लॉन्च होती है, तो फिर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. अगर  होंडा कंपनी CNG अमेज लॉन्च करती है तो फिर यह कंपनी की पहली CNG कार होगी. हालांकि कंपनी ने CNG कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. (Photo: File)

17 अगस्त को अपडेटेड अमेज कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च
  • 5/8

वहीं 17 अगस्त को होंडा कार्स इंडिया ने अपडेटेड अमेज कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करेगी. नए फेसलिफ्ट मॉडल में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Honda अमेज फेसलिफ्ट मॉडल के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कई बेहतर फीचर्स हो सकते हैं. (Photo: File)

नई अमेज में कई बदलाव
  • 6/8

हालांकि अभी तक कंपनी ने 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट के डिटेल्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नई अमेज में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर अपग्रेड देखने को मिलेंगे. इसके इंजन सेटअप में बदलाव संभावना कम है. (Photo: File)

केबिन में भी बदलाव संभव
  • 7/8

नई होंडा अमेज फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, बंपर में मामूली बदलाव और नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैम्प्स हो सकते हैं. इसके केबिन में बदलाव हो सकते हैं. साथ ही कुछ नए कलर में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है. इससे पहले जापानी कंपनी होंडा ने साल 2018 में नई अमेज भारतीय बाजार में उतारी थी. (Photo: File)

बाजार में मौजूद अमेज में फीचर्स
  • 8/8

कॉम्पैक्ट सेडान का मौजूदा मॉडल स्टीयरिंग माउंटेड वॉयस कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-इंच मल्टी इंफो डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कई अन्य फीचर्स के साथ आता है. अगर कीमत की बात करें तो बाजार में मौजूदा होंडा अमेज की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.22 लाख से 9.99 लाख रुपये के बीच है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement