scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Honda CB Shine: होंडा की इस बाइक का जलवा कायम, खरीद चुके हैं एक करोड़ से ज्यादा लोग

01 करोड़ से ज्यादा बिक्री
  • 1/5

भारतीय दोपहिया बाजार (Indian 2-Wheelers Market) में हीरो होंडा (Hero Honda) का कई सालों तक एकतरफा राज चला. हालांकि अब हीरो (Hero) और होंडा (Honda) दोनों कंपनियां इस ज्वाइंट वेंचर (Joint Venture) से अलग हो चुकी हैं, इसके बाद भी दोनों कंपनियों का जलवा कायम है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहनों (Top Selling Bikes) में इन दोनों कंपनियों का दबदबा है. होंडा की बाइक सीबी शाइन (Honda CB Shine) भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर ब्रांडों में से एक है. हाल ही में इसने 01 करोड़ यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. इसे दमदार इंजन के साथ अन्य शानदार फीचर्स के कारण खूब पसंद किया जाता है.

अपने सेगमेंट में अव्वल है मॉडल
  • 2/5

अपने सेगमेंट में अव्वल है मॉडल

जापानी कंपनी होंडा की बाइक सीबी शाइन ओवरऑल मोटरसाइकिल मार्केट में फिलहाल तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड है. फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के दौरान यह बिक्री के मामले में टॉप-3 में शामिल रही है. पहले पायदान पर हीरो स्पलेंडर बाइक रही. 26.65 लाख यूनिट की बिक्री के साथ इसने 35.49 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया. दूसरे नंबर पर हीरो की ही एचएफ डीलक्स रही, जिसने 11.65 लाख यूनिट की बिक्री के साथ 15.51 बाजार हिस्सेदारी अपने नाम की. होंडा सीबी शाइन को 11.01 लाख यूनिट की बिक्री और 14.67 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान मिला. हालांकि अगर 125 सीसी सेगमेंट की बात करें तो होंडा सीबी शाइन का कोई टक्कर नहीं है. इस सेगमेंट में होंडा सीबी शाइन की बाजार हिस्सेदारी 50 फीसदी से ज्यादा है.

इन फीचर्स ने बनाया शानदार
  • 3/5

इन फीचर्स ने बनाया शानदार

कंपनी ने इसी साल होंडा सीबी शाइन के दो अपग्रेडेड वर्जन को बाजार में उतारा है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 72,787 रुपये है. वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 77,582 रुपये है. कंपनी ने इस बाइक के कंसोल में एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और ओडोमीटर जैसे फीचर्स दिए हैं. इनके अलावा इस बाइक में कॉम्बी ब्रेक स्टेम, 5-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन, क्रोम फिनिश मफलर और कार्बारेटर कवर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

Advertisement
इतना पावरफुल है बाइक का इंजन
  • 4/5

इतना पावरफुल है बाइक का इंजन

होंडा की यह शानदार बाइक ब्लैक, गेनी ग्रे मैटेलिक, डिसेंट ब्ल्यू मैटेलिक, रेबेल रेड मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे कलर्स में उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने कंट्रास्टिंग कलर ग्राफिक्स का भी इस्तेमाल किया है, जो लुक को बेहतर बनाता है. इस बाइक की लंबाई 2046 एमएम, चौड़ाई 737 एमएम और ऊंचाई 1116 एमएम है. इस बाइक का वजन 114 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 एमएम है. 5-स्पीड गियरबॉक्स वाला 125 सीसी का इंजन 10.72 बीएचपी पावर और 10.9 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

आने वाली हैं फ्लेक्स फ्यूल बाइक्स
  • 5/5

आने वाली हैं फ्लेक्स फ्यूल बाइक्स

होंडा आने वाले समय में भारतीय बाजार में फ्लेक्स फ्यूल इंजन वाली बाइक्स उतारने वाली है. इसके नए मॉडल्स साल 2023 में लॉन्च किए जा सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि होंडा विदेशी बाजारों में पसंद किए जा रहे अपने कुछ मॉडल्स को भारत में कम्यूटर बाइक का कलेवर देकर उतार सकती है. फ्लेक्स फ्यूल इंजन मिलने पर इन बाइक्स को चलाना और किफायती हो जाएगा, क्योंकि ऐसी बाइक्स में पेट्रोल के अलावा अन्य सस्ते विकल्प वाले फ्यूल्स का इस्तेमाल करना संभव हो सकेगा.

(सभी तस्वीरें होंडा की वेबसाइट से)

Advertisement
Advertisement