इस साल फेस्टिव सीजन के लिए वाहन निर्माता कंपनियां कमर कस तैयार हो चुकी हैं. ऑटो-सेक्टर के लिए हर बार की तरह इस बार का सीजन भी बेहद ख़ास होगा. टाटा मोटर्स से लेकर होंडा तक कई ब्रांड्स अपने नए मॉडलों को बाजार में उतारने की योजना बना रहे हैं. इसमें से कुछ बिल्कुल नए मॉडल होंगे तो कुछ मौजूदा गाड़ियों का फेसलिफ्ट वर्जन देखने को मिलेगा. तो आइये एक नजर डालते हैं आने वाली कारों पर-
1)- Honda Elevate:
मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में होंडा अपनी नई कार Honda Elevate को लॉन्च करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी कुछ दिनों पहले ही इस SUV से पर्दा उठाया था. इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि चार अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश की गई है. इससे जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी कंपनी द्वारा पहले ही साझा कर दी गई है, बस इसकी कीमतों का ऐलान होना बाकी है. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.
2)- Audi Q8 e-tron:
जर्मन कार निर्माता कंपनी ऑडी भी इस फेस्टिव सीजन के मौके पर अपनी नई कार Q8 e-tron को पेश करने जा रही है. जानकारी के अनुसार, इसे 18 जुलाई को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. इसे कंपनी स्पोर्टबैक मॉडल के साथ पेश करेगी, जो कि e-tron को रिप्लेस करेगा. 114kWh की क्षमता के बैटरी पैक और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से लैस ये कार 408bhp की दमदार पावर और 664Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि ये कार तकरीबन 600 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देती है.
3)- Citroen C3 Aircross:
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen भी इंडियन मार्केट में मिड-साइज SUV सेग्मेंट में अपनी नई कार Citroen C3 Aircross को पेश करने जा रही है. C3 एयरक्रॉस में हैचबैक मॉडल से प्रेरित कई फीचर्स शामिल किए गए हैं, जैसे कि 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, कैमरों के साथ रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल ओआरवीएम इत्यादि. संभव है कि, इसे 9.50 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जाए.
4)- Tata Nexon Facelift:
टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित एसयूवी टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को भी इसी त्योहारी सीजन के मौके पर पेश किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक इसे सितंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. नई Nexon में कंपनी कई बड़े बदलाव कर रही है जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाएंगे. इसमें नए स्प्लिट हेडलैंप, नए स्टार पैटर्न वाले अलॉय व्हील्स, कनेक्टिंग LED टेललैंप जैसे बदलाव एक्सटीरियर में देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसके केबिन में भी नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, थोड़ा छोटा गियर लीवर, कलर्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है.
5)- Toyota Rumion:
टोयोटा-सुजुकी की साझेदारी पर तैयार की गई Toyota Rumion को कंपनी ने हाल ही में प्रदर्शित किया है, ये मारुति सुजुकी की मशहूर एमपीवी अर्टिगा पर बेस्ड है. कंपनी ने इसमें कुछ आमचूर परिवर्तन किए हैं जो कि इसे अर्टिगा से अलग बनाते हैं. ये टोयोटा के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती 7-सीटर एमपीवी है. कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि CNG किट के साथ आती है. ये एमपीवी कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल पहले ही साझा कर दी गई है बस इसकी कीमतों का ऐलान होना बाकी है.
6)- Volvo C40 Recharge:
स्वीडन की कार निर्माता कंपनी वोल्वो 4 सितंबर को भारत में XC40 रिचार्ज का कूपे वेरिएंट C40 रिचार्ज लॉन्च करेगी. इंडियन-स्पेक C40 रिचार्ज में कंपनी 78kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दे रही है. इसका फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर 159PS की पावर और रियर एक्सल पर दिया गया मोटर 249PS की पावर जेनरेट करता है. संयुक्त रूप से यह मोटर 408PS का पावर आउटपुट और 660Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये कार 530 किमी की रेंज प्रदान करती है. पिक-अप के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है, ये कार महज 4.7 सेकंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है.