भारतीय में बाजार होंडा टू-व्हीलर की नई दमदार बाइक H'Ness CB350 की काफी डिमांड है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 से है. फिलहाल होंडा अपनी इस बाइक पर शानदार ऑफर दे रहा है.
शानदार लुक और दमदार इंजन से लैस होंडा H'Ness CB350 की कीमत 1.85 लाख रुपये से शुरू होती है. लेकिन अगर आप दिसंबर में इसे खरीदते हैं तो भारी डिस्काउंट के साथ दूसरे फायदे भी उठा सकते हैं. कंपनी दिसंबर में इसपर EMI और कैशबैक ऑफर कर रही है.
स्कीम के तहत आप दिसंबर में Honda H'Ness की खरीद पर कैश डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. आप इसे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के EMI विकल्प के साथ खरीद सकते हैं. वहीं दिसंबर में खरीदने पर कंपनी 5,000 रुपये का कैशबैक भी दे रही है.
कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा दे रही है. यानी बाइक की पूरी कीमत आप फाइनेंस करा सकते हैं. कार्ड से EMI फाइनेंस योजना के लिए किसी भी अतिरिक्त डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह खास ऑफर देश भर में लागू हैं और ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरीके से वाहन खरीदने पर इसका लाभ उठाया जा सकता है.
कंपनी का कहना है कि कैश डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम दिसंबर 2020 के लिए मान्य हैं. वर्तमान में Honda H'Ness CB350 दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसके प्रत्येक वेरिएंट में तीन रंग विकल्पों को शामिल किया गया है. इसकी टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये है.