scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

महज 3 लाख रुपये में इलेक्ट्रिक कार, बिक्री में टेस्ला को पछाड़ा, दुनिया में नंबर-1 पर कब्जा!

टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार को चुनौती
  • 1/8

इलेक्ट्रिक कारों का जिक्र होने पर पहला नाम Tesla (टेस्ला) कंपनी का आता है. दुनियाभर में सबसे टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें मशहूर हैं. लेकिन अब चीन की एक कंपनी छोटी इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में टेस्ला को कड़ी चुनौती दे रही है. 

Hong Guang की खासियत
  • 2/8

चीन की वाहन निर्माता कंपनी SAIC की छोटी इलेक्ट्रिक कार Hong Guang ने पिछले कुछ महीनों से टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही है. यही नहीं, बिक्री के मामले इस चीनी कंपनी ने मिनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टेस्ला को भी पीछे छोड़ दिया है.

Hong Guang MINI EV
  • 3/8

Hong Guang MINI EV जनवरी और फरवरी 2021 में दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है. बिक्री के आंकड़ों को देखें तो इसने Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक सेडान को भी पीछे छोड़ दिया है. Hong Guang मिनी कार अब दुनिया की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है.

Advertisement
Hong Guang की बढ़ती डिमांड
  • 4/8

आंकड़ों पर नजर डालें तो जनवरी-2021 में मिनी कार Hong Guang के कुल 36,000 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि इसी दौरान टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार Model 3 के 21,500 यूनिट्स की बिक्री हुई. फरवरी में भी इस चीनी कंपनी ने टेस्ला को पीछे छोड़ दिया. फरवरी में Hong Guang के कुल 20,000 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि Tesla Model 3 के महज 13,700 यूनिट्स की बिक्री हुई.
 

कम कीमत की वजह से डिमांड
  • 5/8

दरअसल, चाइनीज कार Hong Guang की इस कामयाबी के पीछे कई खास वजहें हैं. एक तो इसकी कीमत बेहद कम है और लुक शानदार है. हालांकि साइज, ड्राइविंग रेंज और परफॉर्मेंस में Tesla Model 3 बाजी मार ले जाती है. लेकिन कम कीमत की वजह से Hong Guang MINI EV की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. 

सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर तक रेंज देती है ये कार
  • 6/8

कंपनी का दावा है कि Hong Guang इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर तक रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस EV में एक 13 kWh बैटरी पैक मिलता है. वहीं Tesla Model 3 सिंगल चार्ज में 402 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है. 
 

साइज में Tesla की कार बड़ी
  • 7/8

साइज में Tesla की कार बड़ी है. Tesla Model 3 की लंबाई 185 इंच, चौड़ाई 73 इंच और उंचाई 57 इंच है. इसमें 113 इंच का व्हीलबेस दिया गया है. इस कार का कुल वजन 1,587 किलोग्राम है. वहीं Hong Guang की लंबाई 115 इंच, चौड़ाई 59 इंच और उंचाई महज 64 इंच है, इसमें 76.4 इंच का व्हीलबेस दिया गया है. इस कार का वजन महज 665 किलोग्राम है.

कम कीमत सबसे बड़ी खासियत
  • 8/8

यानी वजन में Hong Guang से टेस्ला की कार ढाई गुना ज्यादा है. चीन की छोटी कार की कीमत 28,800 युआन है जो कि तकरीबन 4,500 डॉलर (3,20,000 रुपये) के आसपास है. जबकि Tesla Model 3 की शुरुआती कीमत 38,190 डॉलर (27,72,000 रुपये) है.

Advertisement
Advertisement