Honda Cars India ने अपनी एंट्री लेवल सेडान कार Honda Amaze का 2021 मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस कार में कंपनी ने कई अपडेट किए हैं जिसके चलते ये इसे पुरानी Honda Amaze से बिलकुल अलग बनाते हैं. आइए जानते हैं इसके नए फीचर्स, वारंटी ऑप्शन, कलर्स और प्राइस के बारे में...
किसी भी कार का एक्सटीरियर उसका पूरा लुक तय करता है. नई Honda Amaze 2021 में फाइन क्रोम मोल्डिंग लाइन्स के साथ स्लीक सॉलिड विंग फेस फ्रंट ग्रिल दी गई है. इसी के साथ इंटीग्रेटेड सिग्नेचर एलईडी डीआरएल के साथ एडवांस एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दी गई हैं. इसमें क्रोम प्लेटेड डोर हैंडल और 15 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील हैं.
नई Honda Amaze 2021 के बैक साइड लुक को यूनीक सिग्नेचर रेड ल्यूमिनेसेंस के साथ नए और प्रीमियम सी-शेप्ड एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप के साथ अपडेट किया गया है. वहीं रियर बंपर को प्रीमियम क्रोम गार्निश और रिफ्लेक्टर के साथ नए तरीके से डिजाइन किया गया है.
नई Honda Amaze 2021 के केबिन इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है. इसके डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सैटिन सिल्वर का फिनिश है. स्टीयरिंग व्हील पर भी सैटिन सिल्वर गार्निश और क्रोम प्लेटेड एसी वेंट नॉब्स दिए गए हैं.
नई Honda Amaze 2021 में वन पुश स्टार्ट या स्टॉप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एयरबैग, बैक सीट पर ग्लास होल्डर जैसे कई अपडेट किए गए हैं. साथ में डोर ट्रिम्स पर फैब्रिक पैड, प्रीमियम सीट अपहोल्स्ट्रीए नए स्टिचिंग पैटर्न का भी कॉम्बिनेशन दिया गया है.
नई Honda Amaze 2021 पांच कलर वैरिएंट में मिलेगी. इनमें Golden Brown Metallic, Platinum White Pearl, Radiant Red Metallic, Lunar Silver Metallic तो शामिल हैं ही, साथ ही एक नया कलर ऑप्शन Meteoroid Grey भी मिलेगा.
नई Honda Amaze 2021 में 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन का ऑप्शन है. ये दोनों Manual और CVT वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. इसका पेट्रोल इंजन 90 PS की पावर और डीजल इंजन 100 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है. वहीं पेट्रोल इंजन मैक्सिमम 110Nm और डीजल इंजन 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
नई Honda Amaze 2021 पर कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी स्टैंडर्ड के तौर पर दे रही है. इसे 5 साल की वारंटी तक एक्सटेंड किया जा सकता है. वहीं कंपनी की 10 Year Anytime Warranty का ऑप्शन भी इसके साथ उपलब्ध है.
नई Honda Amaze 2021 की दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 6.32 लाख रुपये से शुरू होती है. ये पुरानी Honda Amaze की 6.22 लाख प्राइस से ज्यादा है. वहीं इसकी मैक्सिमम प्राइस 11.15 रुपये लाख तक जाती है जबकि पुरानी Honda Amaze की मैक्सिमम प्राइस 9.99 लाख रुपये थी