scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

अगर घटा टैक्स, तो इंडिया में इतनी सस्ती मिलेंगी Tesla की कारें... अभी 60 से 100% तक लगता है टैक्स

Tesla की भारत में प्राइस (Photo : Reuters)
  • 1/9

देश में Tesla की इलेक्ट्रिक कारों का इंतजार बड़ी बेसब्री से हो रहा है. लेकिन अभी इसमें इंपोर्ट ड्यूटी का पेंच फंसा हुआ है. सरकार ने Elon Musk के मालिकाना हक वाली Tesla Inc. की कारों पर आयात शुल्क कम करने के संकेत तो दिए हैं, लेकिन अगर ये हकीकत में होता है तो भारत में टेस्ला की कारों कितनी सस्ती होंगी, जानें यहां...

इंडिया में EV पर इंपोर्ट ड्यूटी
  • 2/9

भारत लक्जरी कारों के आयात पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूलने वाले देशों में से एक है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में भी ये अच्छा खासा है. देश में अभी 40,000 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) तक मूल्य वाली इलेक्ट्रिक कारों पर 60 फीसदी और इससे अधिक मूल्य की कारों पर 100 फीसदी तक आयात शुल्क वसूला जाता है.

Tesla की कारों के दाम
  • 3/9

अब अगर बात Tesla की कारों की जाए तो इसके मॉडल की प्राइस रेंज 39,990 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) से शुरू होकर 1,29,990 डॉलर (करीब 97.1 लाख रुपये) तक है. कंपनी के 4 मॉडल Model 3, Model Y, Model X और Model S हैं. इसमें सबसे कम दाम Model 3 का है जो अमेरिका में 39,990 डॉलर से लेकर 56,990 डॉलर (करीब 42.5 लाख रुपये) तक मिलता है.

Advertisement
भारत में दिख रही ये Tesla
  • 4/9

हाल में देश के अलग-अलग शहरों की सड़कों पर Tesla की कारों को दौड़ते हुए देखा गया. इसमें कंपनी की कारों के कई मॉडल दिखे, लेकिन सबसे कॉमन मॉडल Model 3 रहा जो सिंगल चार्ज में 500 किमी तक जा सकती है. इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर है जो लगभग 450 hp की पावर देती है. 

अभी इतनी महंगी पड़ेगी Tesla की कार
  • 5/9

अब अगर मौजूदा आयात शुल्क (Import Duty) के हिसाब से देखा जाए तो Tesla के सबसे सस्ते मॉडल Model 3 के सिर्फ बेस मॉडल पर ही 60% तक की दर से टैक्स लगेगा. इस तरह करीब 30 लाख रुपये की ये गाड़ी इंडिया में सिर्फ टैक्स जोड़कर ही 48 लाख रुपये तक की पड़ेगी. वहीं अगर इसके लॉन्ग रेंज वैरिएंट की बात की जाए तो अमेरिका में इसकी कीमत 49,990 डॉलर ( करीब 37.34 लाख रुपये) है. टैक्स जोड़कर भारत में ये करीब 75.5 लाख रुपये तक की होगी.

अगर घटा टैक्स तो क्या होगा दाम
  • 6/9

अगर Tesla की कारों पर लगने वाले टैक्स में 10% की भी कटौती की जाती है तो इंडिया में Model 3 के बेस मॉडल की प्राइस 45 लाख रुपये तक और यही अगर 20% टैक्स कटौती होती है तो दाम 42 लाख रुपये तक आ जाएगा. वहीं इस Model 3 के टॉप वैरिएंट की कीमत 10% टैक्स घटाने पर इंडिया में करीब 80.75 लाख रुपये तक और 20% घटाने पर 76.5 लाख रुपये तक रह जाएगी. (Photo : Reuters)

Tesla के बाकी मॉडल्स के दाम
  • 7/9

इसी टैक्स सिस्टम के हिसाब से देखा जाए तो Tesla के बाकी मॉडल में Model Y के बेस मॉडल की प्राइस अमेरिका में 53,990 डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) है जो भारत में 80 लाख रुपये तक की, Model X के बेस मॉडल की प्राइस 99,990 डॉलर (करीब 74.6 लाख रुपये) है जो इंडिया में 1.5 करोड़ रुपये तक की पड़ेगी. वहीं Model S के बेस मॉडल की प्राइस 89,990 डॉलर (करीब 67.2 लाख रुपये) है जो इंडिया में टैक्स जोड़कर 1.3 करोड़ रुपये तक की होगी.

बाकी मॉडल के क्या रह जाएंगे दाम
  • 8/9

अब अगर टैक्स का यही गणित Tesla के बाकी मॉडल के बेस वैरिएंट पर लगाया जाए तो 10% टैक्स कम होने पर Model Y का मूल्य 76 लाख रुपये तक और 20% टैक्स घटाने पर 72 लाख रुपये तक रह जाएगा. Model X का प्राइस 10% टैक्स कटौती पर 1.41 करोड़ रुपये तक, 20% टैक्स कम करने पर 1.34 करोड़ रुपये तक पड़ेगी. इसके अलावा Model S का प्राइस 10% की टैक्स कटौती के साथ 1.27 करोड़ रुपये और 20% टैक्स कम करने के बाद 1.20 करोड़ रुपये पड़ेगा. (Photo : Reuters)

35 लाख रुपये में मिलेगी Tesla
  • 9/9

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2021 में कहा था कि अगर Tesla भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग करती है. तो आम इंसान के लिए टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये तक होगी. इस तरह देखा जाए तो कहीं ना कहीं सरकार की मंशा Make In India को बढ़ावा देने की है. वहीं हाल में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने संकेत दिए हैं कि टेस्ला को आयात शुल्क से छूट मिल सकती है.
(Photos : Tesla.Com)

Advertisement
Advertisement
Advertisement