Mahindra & Mahindra की नई XUV700 लॉन्च होने वाली है. जिस तरह से कंपनी इसके ’स्मार्ट’ फीचर्स रिवील कर रही है, उससे लग रहा है कि कहीं ये कार जेम्स बांड 007 की अनोखी कार की तरह तो नहीं होगी?
जेम्स बांड की फिल्मों जो कार दिखाई जाती है उसमें कई स्मार्ट फीचर जैसे कि दरवाजों का अपने आप खुल जाना, कार को वॉइस से कंट्रोल करना वगैरह होते हैं. Mahindra ने XUV700 का जो नया फीचर रिवील किया है वो आपको जेम्स बांड की फिल्मों की ही याद दिलाएगा. (File Photo)
Mahindra & Mahindra ने सोशल मीडिया पर XUV700 का जो नया वीडियो पोस्ट किया है. उसमें स्मार्ट डोर हैंडल है जो देखने में मोशन सेंसर पर काम करने वाला हैंडल लगता है. हालांकि अभी कंपनी ने इसे लेकर कोई बड़ी डिटेल रिवील नहीं की है.
The most standout things are often hidden in plain sight.
— MahindraXUV700 (@MahindraXUV700) July 10, 2021
Say hello to Smart Door Handles!#XUV700 #HelloSmartDoorHandles pic.twitter.com/MdKP6Iili6
XUV700 में एक और स्मार्ट फीचर ‘Personalised Safety Alerts' होगा. मान कर चलिए अगर आप तेज गाड़ी चला रहे हैं तो ये फीचर आपको अपने प्रिय लोगों की आवाज में टोक देगा. तो अगर आप अपने घर से बाहर हैं और मम्मी-पापा की डांट मिस कर रहे हैं तो ये फीचर उसकी कमी पूरी कर देगा...
Overspeed alert in your loved one’s voice — taking personalised tech-enabled safety to the next level.#HelloXUV700 #HelloPersonalisedSafetyAlerts pic.twitter.com/zYLl75BjUD
— MahindraXUV700 (@MahindraXUV700) July 2, 2021
स्मार्ट कार के तौर पर महिन्द्रा की इस एसयूवी में एक फीचर 'Auto Booster Head Lamps' का होगा. जैसे ही XUV700 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पार करेगी, ये फीचर सड़क पर आपको एक्स्ट्रा लाइट देगा, इससे आपको दूर तक देखने में मदद मिलेगी और एक्स्ट्रा सेफ्टी मिलेगी.
When you're in the mood to burn up the roads, the #XUV700 will light your way.#HelloXUV700 #HelloAutoBoosterHeadlampshttps://t.co/a4cot1Y7q2 pic.twitter.com/osINDKO5nE
— MahindraXUV700 (@MahindraXUV700) June 24, 2021
आजकल हर कार में सनरूफ का फीचर अनिवार्य होता जा रहा है. महिन्द्रा ने XUV700 इसे Skyroof का नाम दिया है. कंपनी का दावा है कि ये इस सेगमेंट की कार में सबसे बड़ी सनरूफ होगी और आपको बाहर की पूरी दुनिया का नजारा देखने में मदद करेगी. ये स्काईरूफ इतनी बड़ी होगी कि आपको लगेगा कि कहीं ये कार कन्वर्टेबल तो नहीं जैसी जेम्सबांड की कार होती है.
ऑटो मार्केट में 7-सीटर कार नया हॉट सेगमेंट बना हुआ है. हाल में Hyundai ने अपनी Alcazar लॉन्च की है, जबकि उससे पहले Tata Motors ने अपनी Safari को 7-सीटर बनाकर री-लॉन्च किया था. वहीं इस सेगमेंट MG Motor की Hector Plus पहले से बड़ी दावेदार है. अब महिन्द्रा एंड महिन्द्रा XUV700 लॉन्च करने जा रही है. (File Photo)