scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Hyundai CRETA: हेड टर्नर डिज़ाइन... 70 सेफ्टी फीचर्स, तस्वीरों में देखें कैसी है नई SUV

Hyundai Creta
  • 1/11

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी - नई HyundaI CRETA के डिजाइन स्केच की कुछ तस्वीरों को जारी किया है. जिसमें इस एसयूवी का एक्सटीरियर पूरी तरह से सामने आ सका है. इससे पहले कंपनी ने कुछ टीज़र इमेजेज सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें एक्सटीरियर की हल्की सी झलक देखने को मिली थी. हालांकि इसका इंटीरियर पहले ही सामने आ चुका है. हुंडई आगामी 16 जनवरी को इस एसयूवी को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. 

Hyundai Creta
  • 2/11

नई Hyundai Creta कई मायनो में बेहद ख़ास होगा. इसके मौजूदा सेकंड जेनरेशन मॉडल को कंपनी ले मार्च 2020 में लॉन्च किया था, तब से इस एसयूवी को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला था. अब इसे बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया जा रहा है, कंपनी ने इस SUV के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाते हैं.

Hyundai Creta
  • 3/11

एक्सटीरियर: 

नई Hyundai CRETA के नए स्केच इमेजेज पर गौर करें तो कंपनी ने क्रेटा फेसलिफ्ट को बिल्कुल नया फेस दिया है, जो हुंडई के नए मॉडलों के अनुरूप है. स्वाभाविक रूप से, इसमें भरपूर मात्रा में ऑल-LED लाइटिंग देखने को मिलती है, जिसमें किनारों पर उल्टे L-शेप से डिज़ाइन किया गया है. ये LED लाइट्स एसयूवी के पूरी चौड़ाई को कवर करती हैं.

Advertisement
Hyundai Creta
  • 4/11

ऐसा ही क्रेटा के रियर साइड यानी कि पीछे की तरफ भी देखने को मिलता है. जिसमें नए टेल गेट के साथ ही पूरी चौड़ाई को कवर करने वाला ऑल LED लाइटिंग बार दिया गया है. ये SUV को मॉर्डन लुक देता है. पीछे की तरफ स्प्लिट टेल-लैंप सेटअप को जोड़ने वाली LED लाइट बार काफी आकर्षक है. इस स्केच नए अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल रहे हैं, जो कि संभवत: 17-इंच के होंगे.

Hyundai Creta
  • 5/11

इंटीरियर: 

हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं. नई CRETA का केबिन और भी शानदार हो गया है. इसमें इंटिग्रेटेड इंफोटेंमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि इंटीरियर को और भी मॉडर्न और एडवांस बनाते हैं.

Hyundai Creta
  • 6/11

इंजन और परफॉर्मेंस: 

हालाँकि क्रेटा फेसलिफ्ट के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. नई हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें स्पोर्टी और पावर पैक्ड 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन विकल्प शामिल हैं. CRETA को 6-स्पीड मैनुअल, IVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सहित चार ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. 
 

Hyundai Creta
  • 7/11

जबरदस्त सेफ्टी: 

नई Hyundai CRETA में कंपनी कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है, इसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. इसके हायर ट्रिम्स में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर (BOSE), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे ऑपरेटेड ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS सुइट मिलता है.

Hyundai Creta
  • 8/11

कंपनी का कहना है कि, इसमें लेवल-2 ADAS सुइट में 19 सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें 360-डिग्री कैमरे, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट कोलाइज़न वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, क्रूज़ कंट्रोन, लेन फॉलोइंग, लीडिंग व्हीकल अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अवाइडेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Hyundai Creta
  • 9/11

कंपनी ने यह भी कहा कि क्रेटा की बॉडी स्ट्रक्चर को और भी मजबूत किया गया है और "हाई लेवल की क्रैशवर्थनेस" सुनिश्चित करने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं. इसमें 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें से 36 फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जा रहा

Advertisement
Hyundai Creta
  • 10/11

वेरिएंट्स और कलर: 

नई हुंडई क्रेटा 7 वेरिएंट और 6 मोनो-टोन रंग विकल्पों में पेश की जाएगी जिसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फ़ायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और 1 डुअल-टोन (ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट) शामिल है. 

Hyundai Creta
  • 11/11

बुकिंग और प्राइस: 

नई Hyundai Creta की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. इसके इच्छुक ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये बतौर टोकन अमाउंट जमा करना होगा. हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन माना जा रहा है कि, इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है.
 

Advertisement
Advertisement