scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

नई Hyundai Creta लॉन्च, कंपनी ने घटा दी कीमत, फीचर्स में भी बदलाव

कम कीमत में नई क्रेटा लॉन्च
  • 1/8

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV क्रेटा का नया SX एग्जीक्यूटिव ट्रिम लॉन्च कर दिया है. हुंडई की यह नई SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में उपलब्ध है. (Photo: File)
 

Hyundai Creta SX Executive की शुरुआती कीमत 13.18 लाख रुपये
  • 2/8

सबसे खास बात यह है कि हुंडई ने नई क्रेटा को बाजार में एसएक्स ट्रिम के मुकाबले कम दाम में लॉन्च किया है. इसके पेट्रोल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 13.18 लाख रुपये है, जबकि डीजल मॉडल की कीमत 14.18 लाख रुपये तय की गई है. (Photo: File)

कई फीचर्स में कटौती
  • 3/8

बाजार में मौजूद हुंडई क्रेटा एसएक्स एग्जीक्यूटिव पेट्रोल और डीजल वेरिएंट ने नए वेरिएंट की कीमत करीब 78 हजार रुपये कम है. कीमत में कटौती के साथ कई अहम फीचर्स इस नए वेरिएंट में नहीं हैं. (Photo: File)

Advertisement
ये फीचर्स नहीं मिलेंगे
  • 4/8

अगर फीचर्स की बात करें तो नए एडिशन में कनेक्टेड कार के साथ बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि ग्राहकों को कस्टमाइजेशन का विकल्प मिलेगा. (Photo: File)
 

17-इंच सिल्वर-फिनिश्ड अलॉय व्हील्स
  • 5/8

वहीं हुंडई क्रेटा SX एग्जीक्यूटिव फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, 17-इंच सिल्वर-फिनिश्ड अलॉय व्हील्स, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक एसी शामिल हैं, इसमें ABS के साथ EBD, डुअल फ्रंट एयरबैग, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), रियर डिस्क ब्रेक और हिल असिस्ट हैं.
 

दो इंजन का विकल्प
  • 6/8

हुंडई Creta SX एक्जीक्यूटिव दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. एक 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है. क्रेटा एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप में उपलब्ध है, जो आगे के पहियों को शक्ति प्रदान करता है.
 

फीचर्स
  • 7/8

क्रेटा 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है, जो 138bhp की पावर और 242Nm का टार्क पैदा करती है. इसे 7-स्पीड डीसीटी से जोड़ा गया है. 1.5L पेट्रोल इंजन में वैकल्पिक CVT भी मिलता है, जबकि डीजल में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक मिलता है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
  • 8/8

गौरतलब है कि हुंडई क्रेटा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है, पिछले कुछ महीनों से लगातार क्रेटा का नंबर-1 पर कब्जा है. तमाम राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति के बावजूद मई में Hyundai Creta की कुल 7,527 यूनिट्स बिकीं.  

Advertisement
Advertisement