scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

हैचबैक कार में स्पोर्ट्स व्हीकल का मज़ा, ऐसी है Hyundai की नई i20 N Line, ये है कीमत

Hyundai की i20 N Line लॉन्च
  • 1/7

Hyundai Motors ने अपनी हैचबैक कार i20 N Line को दो ट्रिम्स N6 और N8 में लॉन्च किया है. कंपनी अपनी छोटी कार के पोर्टफोलियो को स्पोर्टी टच दे रही है और i20 N Line हैचबैक कार होते हुए भी राइडिंग में स्पोर्ट व्हीकल जैसा मज़ा देती है. जानें इसके शानदार फीचर्स और कीमत...

Hyundai i20 N Line के फीचर्स
  • 2/7

कंपनी का कहना है कि Hyundai i20 N Line में 27 यूनिक और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसमें स्पोर्टी लुक वाला डुअल टोन बंपर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील , स्पोर्टी टेलगेट, फ्रंट फॉग लैंप क्रोम गार्निश, डार्क क्रोम कनेक्टिंग टेल लैंप गार्निश इसके एक्सटीरियर को काफी स्पोर्टी बनाते हैं. 
 

Hyundai i20 N Line के इंटीरियर
  • 3/7

Hyundai i20 N Line में इंटीरियर को भी स्पोर्टी टच दिया गया है. इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रेड कलर की एंबिएंस लाइट्स, N-Line लोगों के साथ लेदर सीट और लेदर का ही गियर नॉब दिया गया है. इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. साथ ही इसे Apple CarPlay और Android Auto से कनेक्ट किया जा सकता है. बाकी कार में Bose के 7  प्रीमियम स्पीकर, वॉयस कमांड और ब्लूलिंक जैसे कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
इन रंगों में मिलेगी Hyundai i20 N Line
  • 4/7

Hyundai i20 N Line को कंपनी ने 4 मोनो टोन कलर में लॉन्च किया है. ये कलर कॉम्बिनेशन  Thunder Blue, Fiery Red, Titan Grey और  Polar White हैं. जबकि इसे दो डुअल टोन कलर में भी उतारा गया है. ये कलर कॉम्बिनेशन Thunder Blue के साथ Phantom Black Roof और Fiery red के साथ Phantom Black Roof हैं. 

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
  • 5/7

Hyundai i20 N Line 1.0 लीटर के टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग पर ढेर सारे ऑफर्स भी पेश किए हैं. इसके बारे में आगे जानें

Hyundai i20 N Line के वारंटी ऑफर्स
  • 6/7

Hyundai i20 N Line की लॉन्चिंग पर कंपनी कई तरह के ऑफर दे रही है. इसमें मॉडल के हिसाब से 5 साल या 40,000 किमी या 50,000 किमी तक की वारंटी,  3 साल या 1 लाख किमी तक की वारंटी और 3 साल का मुफ्त रोड साइड असिस्टेंस और 3 साल का ब्लूलिंक सब्सक्रिप्शन शामिल है.

Hyundai i20 N Line की कीमत
  • 7/7

Hyundai i20 N Line की प्राइस 9.84 लाख रुपये से शुरू होती है. ये इसके N6 (iMT) वैरिएंट का प्राइस है. जबकि N8(iMT) की एक्स-शोरूम कीमत 10.87 लाख रुपये और  N8(DCT) की कीमत 11.75 लाख रुपये है.

Advertisement
Advertisement