इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अब Tesla और Hyundai के बीच कड़ी टक्कर होगी. हु्ंडई ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च कर दी है. लक्जरी फीचर्स वाली ये कार सिंगल चार्ज में 610 किमी की रेंज देगी. जानें इसके बारे में...
(Photo : Reuters)
Hyundai Ioniq 6 हुई लॉन्च
हु्ंडई ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक सेडान कार Ioniq 6 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने 2030 तक कुल 31 इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने का प्लान किया है. Ioniq 6 उन्हीं में से एक है. मार्केट में ये कार Tesla के Model 3 को सीधी टक्कर देगी.
एंटरटेनमेंट का रखा पूरा ध्यान
\नई Hyundai Ioniq 6 में कंपनी ने 12 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी है. इसमें कई Type C और Type A पोर्ट दिए गए हैं. ये एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ आती है. इसमें 64 कलर एंबीएंस लाइटिंग का भी फीचर है.
मिलती है 610 KM की रेंज
हुंडई आयनिक 6 सिंगल चार्ज में मैक्सिमम 610 किमी की रेंज मिलती है. ये दो तरह के बैटरी ऑप्शन 53 kWh और 77.4kWh के साथ आएगी. अभी इसकी मार्केट लॉन्च होना बाकी है.
मिलेंगे कमाल के सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Ioniq 6 में एक राइडर को Hyundai SmartSense टेक्नोलॉजी मिलेगी. साथ ही ADAS सिस्टम भी होगा. इसके अलावा कनेक्टेड कार के भी कई फीचर्स इस कार में मिलेंगे.
स्पीड की जादूगर है Hyundai Ioniq 6
हुंडई आयनिक 6 स्पीड की जादूगर कार है. ये मात्र 5.1 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू लेती है. इस कार में 320 hp की मैक्स पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क मिलता है. अभी इस कार की कीमत उजागर नहीं की गई है.
लंबी-चौड़ी गाड़ी है Ioniq 6
लक्जरी फीचर्स से भरपूर Hyundai Ioniq 6 काफी लंबी-चौड़ी गाड़ी है. इसका व्हीलबेस 2950mm का है. जबकि इसकी लंबाई 4855mm, चौड़ाई 1880mm और ऊंचाई 1495mm शामिल हैं.