scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

सिर्फ इतने में करें Hyundai Alcazar की बुकिंग, फीचर्स से जुड़ी नई डिटेल

Hyundai Alcazar की बुकिंग शुरू
  • 1/8

Hyundai ने अपनी 7-सीटर एसयूवी Alcazar की बुकिंग बुधवार से शुरू कर दी है. इसी के साथ Alcazar के वैरिएंट्स और केबिन फीचर्स की डिटेल्स भी सामने आई हैं. कंपनी की ये कार इसी महीने लॉन्च होने जा रही है.

महज़ 25,000 में करें बुकिंग
  • 2/8

Hyundai Alcazar के 6 और 7 सीटर ऑप्शन उपलब्ध हैं. इसके इन दोनों मॉडल की बुकिंग कंपनी के ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म या डीलरशिप पर की जा सकती है. इसके लिए बुकिंग अमाउंट मात्र 25,000 रुपये रखा गया है. अभी तक इस कार की बहुत ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई थीं, लेकिन अब इसकी कई और डिटेल्स सामने आई हैं.

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन 
  • 3/8

हुंडई ने Alcazar को 2.0 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन के साथ उतारा है. इसके दोनों ही संस्करण में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. कंपनी के ये इंजन इसे तेज़ रफ्तार वाली गाड़ी बनाते हैं.

Advertisement
मात्र 9.5 सेकेंड में पकड़े 100 की रफ्तार
  • 4/8

Hyundai Alcazar का 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 159hp की मैक्सिमम पावर और 191Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Alcazar 0 से 100 किमी की रफ्तार मात्र 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है.

केबिन में डुअल कलर ऑप्शन
  • 5/8

कंपनी ने Alcazar के इंटीरियर को प्रीमियम डुअल टोन दिया है. ये कोग्नैक ब्राउन इंटीरियर के साथ आती है. साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस सेगमेंट की कारों में पहली बार आए हैं. इनमें बोस के 8 प्रीमयम साउंड सिस्टम, ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर, कप होल्डर, रियर विंडो सनशेड, मोबाइल होल्डर इत्यादि शामिल हैं.
 

एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल
  • 6/8

कंपनी ने Alcazar में 10.25 इंच का मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर दिया है. ये ड्राइव के दौरान एंटरटेनमेंट की जरूरतों का पूरा ख्याल रखेगा. साथ ही केबिन के अंदर 64 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग दी गई है जिसे आप अपने मूड के हिसाब सेट कर सकते हैं.

कनेक्टेड कार के फीचर
  • 7/8

Alcazar में कंपनी एडवांस्ड हुंडई ब्लू लिंक का फीचर दिया है. ये इसे एक कनेक्टेड कार में बदलता है. कार में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर है जो मौखिक आदेश पर (वॉयस इनेबल्ड) है. इसके 6-सीटर ऑप्शन में ग्राहकों को मिड-लाइन पर कैप्टन सीट मिलती है.

होंगे मॉडल के तीन वैरिएंट
  • 8/8

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई Alcazar के पेट्रोल और डीजल इंजन मॉडल के तीन-तीन वैरिएंट होंगे. ये वैरिएंट Prestige, Platinum और Signature 6 और 7-सीटर दोनों तरह के मॉडल में उपलब्ध होंगे. इसमें Prestige बेस मॉडल होगा, Platinum मिड-रेंज और Signature टॉप मॉडल होगा. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी वैरिएंट और कलर ऑप्शन की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement