लोगों के बीच Santro और Creta जैसी कारों के लिए लोकप्रिय Hyundai Motor की एक कार इतनी पसंद की गई है, कि लॉन्च होने के महज 3 साल के भीतर ही 3 लाख से ज्यादा लोग इसे खरीद चुके हैं. कॉम्पैक्ट साइज की ये एसयूवी दिखने में भी बेहद दमदार है.
Venue की बिकी 3 लाख यूनिट
हम बात कर रहे हैं Hyundai Venue की. कंपनी ने इस Sub-Compact SUV को साल 2019 में लॉन्च किया था. गुरुवार तक कंपनी इसकी 3 लाख यूनिट बेच चुकी है. आगे जानें क्या खास है इस एसयूवी में...
मिलती है इंजन की च्वॉइस
Hyundai Venue में आपको डीजल इंजन और पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है. इतना ही नहीं कंपनी बहुत जल्द इंडियन मार्केट में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है.
दमदार इंजन है Venue का
इस कार में ग्राहकों को 1.2 लीटर का कप्पा पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर कप्पा टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है. टर्बो इंजन पर ये 120ps और डीजल इंजन पर 100ps की मैक्स पॉवर जेनरेट करती है.
Venue में हैं फीचर्स भरपूर
कंपनी ने वेन्यू को कनेक्टेड कार के फीचर्स से लैस बनाया है. इसमें ऐपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो की कनेक्टिविटी है. इसके अलावा एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम, रीयर एसी वेंट और 8 इंच की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन है.
सनरूफ से लुक दिखे शानदार
Hyundai Venue सनरूफ के साथ आती है. इस वजह से इसका लुक बेहद शानदार दिखता है. इसकी एक लाख यूनिट बिकने का टारगेट कंपनी ने जून 2020 में ही पूरा कर लिया था.
4 ट्रिम्स में आती है Venue
हुंडई वेन्यू 4 ट्रिम्स में आती है. ये E, S, SX और SX(O) हैं. ये ट्रिम्स अलग-अलग वैरिएंट में मिलते हैं. इसमें ड्राइवर को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.
Venue में सेफ्टी का पूरा ध्यान
हुंडई वेन्यू में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें 6 एयरबैग आते हैं. साथ ही व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं.
इतनी है Venue की कीमत
Hyundai Venue की कीमत 7.11 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.83 लाख रुपये तक जाती है.