‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2021’ की दौड़ में Kia Sonet, Mahindra Thar, Hyundai Creta, Hyundai Aura, Honda City, Tata Altroz, Kia Carnival और MG Gloster जैसी कारें शामिल थीं. लेकिन इनमें से कोई भी ये खिताब हासिल करने में सफल नहीं रही.
(Photo:File)
इस साल ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2021’ का तमगा हासिल करने में Hyundai की नई i20 ने बाजी मारी है. 5 नवंबर 2020 को इसके बाजार में पेश होने के बाद से यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. ICOTY अवार्ड की ज्यूरी में देश के विभिन्न ऑटो पब्लिकेशंस ने 17 पत्रकार शामिल हैं. इसके चेयरमैन Auto Today के योगेंद्र प्रताप हैं.
(Photo: Hyundai)
नई i20 में कंपनी ने अपनी ब्लूलिंक कनेक्टिविटी दी है. इससे यह कार अपनी श्रेणी में अलग स्थान रखती है. इसके अलावा कार में Bose के सात स्पीकर, कई फोन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑक्सीबूट एयर प्यूरीफायर, ऑक्सीजन और वायु गुणवत्ता इंडेक्स, मैप अपडेट, पहाड़ों पर ड्राइविंग के लिए असिस्टेंट सुविधा जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए हैं जो आम तौर पर एसयूवी में मिलते हैं.
(Photo:Hyundai)
कंपनी की इस कार को ‘इंडियन कार ऑफ द ईयर 2021’ खिताब दिलाने में एक बड़ी वजह इसकी आकर्षक कीमत है. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.80 लाख रुपये से शुरू होती है जो 11.33 लाख रुपये तक है.
(Photo:Hyundai)