scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

खूब बिक रही है ये सस्ती 7 सीटर कार, लॉन्च से अब तक 75000 यूनिट सेल

2019 में दी थी दस्तक
  • 1/6

Renault Triber ने भारतीय बाजार में 2019 में दस्तक दी थी. ये एक मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) है. कंपनी की ये कार बिक्री के मामले में लगातार नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है. यहां तक कि 2020 के कोरोना काल का भी इस पर असर ना के बराबर हुआ है.
(Photo:File)

कोरोना के बावजूद 75,000 इकाइयां बिकी
  • 2/6

वर्ष 2019 में लॉन्च होने के बाद 2020 में पूरी अर्थव्यवस्था को कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा. लेकिन Renault Triber की बिक्री नए-नए मुकाम छूती रही. और इसके लॉन्च से अब तक इसकी 75,000 इकाइयां बिक चुकी हैं. इस तरह यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Renault Triber की बाजार हिस्सेदारी 2020-21 में बढ़कर 4.79% हो गई है.
(Photo:File)

लॉन्च के बाद ही बिकीं 33,000 से अधिक यूनिट
  • 3/6

Renault Triber के लॉन्च होने के बाद मार्च 2020 तक कंपनी ने 33,860 यूनिट की बिक्री की. जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यानी अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक कंपनी ने Renault Triber की 40,956 इकाइयां बेचीं.
(Photo:File)

Advertisement
कार की कीमत है आकर्षक
  • 4/6

Renault Triber को सबसे आकर्षक उसकी कीमत बनाती है. जब कंपनी ने इसे लॉन्च किया था तो इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये थी. बाद में कंपनी ने इसका 2021 मॉडल भी लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 5.30 लाख रुपये है. इस तरह ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है.
(Photo:File)

ये हैं Renault Triber के फीचर्स
  • 5/6

Renault Triber में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है. पहली नजर में ये किसी SUV की तरह दिखती है. इसमें तीन लाइन में 7 सीटों का ऑप्शन है. 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी कार में है. कार में आपको पुश-बटन स्टार्ट, फ्रंट में यूएसबी चार्जिंग, और दूसरी और तीसरी लाइन के लिए 12V चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
(Photo:File)

नई  Renault Triber में डुअल हॉर्न स्टैंडर्ड
  • 6/6

Renault Triber के 2021 मॉडल में डुअल हॉर्न एक स्टैंडर्ड फीचर है. इसी के साथ नए LED टर्न इंडीकेटर्स, स्टीयरिंग पर ही ऑडियो और फोन कंट्रोल के फीचर्स भी दिए गए हैं.  नए मॉडल के टॉप वेरिएंट में कंपनी डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी दे रही है.
(Photo:File)

Advertisement
Advertisement