ब्रिटिश कार ब्रांड जगुआर एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है. पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में उतरने की तैयारी बड़े जोर-शोर से हो रही है. कंपनी को इलेक्ट्रिफाइड करने की दिशा में भविष्य बदलने की सोच के पहले ब्रांड की पहचान को पूरी तरह से बदला जा रहा है. और दिलचस्प ये है कि किसी क्लॉथिंग ब्रांड के तरह इलेक्ट्रिक कारों का प्रमोशन देखने को मिल रहा है. बीते दिनों जगुआर ने अपना नया लोगो (Logo) दुनिया के सामने पेश किया तो इसे मिल-जुली प्रतिक्रिया मिली.
पिंक-ग्रीन ब्राइट कलर के चकाचौंध के बीच पेश किए गए इस लोगो को देखकर Tesla के प्रमुख एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर जगुआर से पूछ ही डाला कि, 'क्या आप कार बनाते हैं. (Do You Sell Cars).' जिसका जवाब भी कंपनी के आधिकारिक हैंडल से बड़े संजीदगी से दिया गया कि, "हाँ, हम आपको दिखाना चाहेंगे, 2 दिसंबर को मियामी में एक कप चाय के लिए हमारे साथ शामिल होइये."
सामने आया इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट: 'Type 00'
तय वायदे के मुताबिक जगुआर ने दुनिया के सामने अपने नए इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट 'Type 00' को पेश किया. जिसे जगुआर टाइप जीरो-जीरो उच्चारित किया जाएगा. इस कान्सेप्ट कार को कंपनी ने दो रंगों में पेश किया है, जिसे लंदन ब्लू और मियामी पिंक नाम दिया गया है. कंपनी का कहना है कि ये चार दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक जीटी कार है जिसे अगले साल के अंत तक पेश किया जाएगा.
कार की साइज:
'Type 00' जगुआर की पहली कार होगी जो EV-स्पेशल 'JE' प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. जिसका इस्तेमाल ये ब्रिटिश ब्रांड भविष्य में अपनी आने वाली कई अन्य इलेक्ट्रिक कारों में भी करेगा. जहां तक साइज की बात है तो इसे एक नजर भर में पूरी तरह कैद कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा. जी हां 5 मीटर लंबी ये कार अपने साइज के चलते जबरदस्त रोड प्रेजेंश क्रिएट करेगी.
लंबाई | 5 मीटर |
चौड़ाई | 6 फीट |
उंचाई | 3 फीट 6 इंच |
व्हील | 23 इंच |
कैसी है ये कार: फ्रंट
जगुआर की ये इलेक्ट्रिक कार बिल्कुल नए अवधारणा को जन्म देती है. लंबा बोनट, कूप रूफलाइन के साथ एक रियर सेट केबिन के साथ आने वाली ये एक ग्रैंड-टूरर कार है. पहली नज़र में इस कार का फ्रंट ग्रिल और और बोनट आपको सबसे ज्यादा आकर्षित करता है. जिसे बॉक्सी डिज़ाइन दिया गया है. ग्रिल के दोनों तरफ हेडलाइट और फॉग लाइट के तौर पर एक पतली एलईडी स्ट्रिप्स दी गई है.
साइड व्यू:
जब आप कार को साइड से देखते हुए आगे बढ़ते हैं तो इस कॉन्सेप्ट कार में पूरी लंबाई तक बॉडी लाइंस देखने को मिलती है. फ्रंट फेंडर और रियर हंच को थोड़ा सा उभार दिया गया है. इसके अलावा फ्रंट फेंडर पर एक पीतल की पतली सी पट्टी भी दी गई है जो साइड व्यू कैमरा को छिपाने का काम करती है. इस पट्टी पर जगुआर का नया लीपर लोगो बनाया गया है जबकि पहियों पर करीब से नज़र डालने पर नया डबल जे राउंडेल लोगो दिखाई देता है जो लंबे समय से चल रहे 'ग्राउलर' लोगो की जगह लेता है. कार की छत पर बॉडी-हार्मोनाइज़्ड ग्लेज़्ड रूफ दी गई है जो केबिन में रोशनी आने देती है.
रियर व्यू:
इसके पिछले हिस्से पर नज़र डालें तो आगे से आती हुई रूफलाइन नीचे एक प्योर कूपे की तरह झुकती है. लेकिन इस कॉन्सेप्ट के पिछले हिस्से में जो बात आपका ध्यान आकर्षित करता है वो है इसका रियर विंडशील्ड, जी हां हो सकता है कि आपकी आंखें किसी ग्लॉस को ढूढ़ रही हों लेकिन इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है. दअसल इसमें विंडशील्ड के बजाय एक पेंटोग्राफ पैनल दिया गया है जिसे सीटों के पीछे स्टोरेज स्पेस तक पहुंचने के लिए उपर उठाया जा सकता है.
कैसा है कार का केबिन:
चूकिं ये एक कॉन्सेप्ट व्हीकल है तो देखने में आपको ये काफी हद तक किसी स्केच जैसा ही नज़र आएगा. इसके केबिन को फ्यूचरिस्टि बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. केबिन के अंदर एक मिनिमलिस्ट डिज़ाइन देखने को मिलता है जिसमें कॉकपिट के ड्राइवर और पैसेंजर साइड को एक उभरे हुए सेंटर कंसोल द्वारा अलग किया गया है.
केबिन में टू फोल्ड-अवे डिस्प्ले मिलता है - एक ड्राइवर के लिए और दूसरा को-ड्राइवर के लिए. फ्लोटिंग सीट डिज़ाइन में सीटों को सहारा देने के लिए प्लिंथ के रूप में ट्रैवर्टीन स्टोन का उपयोग किया गया है. जगुआर का कहना है कि इस कार के केबिन के थीम को 3 अलग-अलग इन-कार एक्सपीरिएंस में एक टोटेम (Totem) के जरिए बदला जा सकता है जिसे ब्रास, ट्रैवर्टीन और अलबास्टर नाम दिया गया है. हर मोड में कार का केबिन, थीम, एम्बीएंट लाइटिंग और स्क्री ग्राफिक्स इत्यादि पूरी तरह से बदल जाता है.
ड्राइविंग रेंज:
हालांकि अभी जगुआर ने इस कार के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं किया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन सिंगल चार्ज में तकरीबन 770 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकता है. इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी दिया जाएगा जो इसे महज 15 मिनट में इतना चार्ज कर देगा कि ये कार 321 किमी का सफर कर सकेगी.
खैर जगुआर के इस इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट से जुड़ी तमाम जानकारियों का सामने आना बाकी है. जैसे-जैसे कार प्रोडक्शन के नजदीक पहुंचती रहेगी इसमें कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेगी. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि जगुआर के इस बड़े ट्रांजिशन ने दुनिया के ऑटो सेक्टर में खलबली मचा दी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, ये पिंक पैंथर या ब्लू जगुआर कितना कमाल करता है.