scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

खाकी रंग में सेना के चिन्ह वाली Jawa, 71 की जंग में जीत की दिलाएगी याद, Royal Enfield को मिलेगी कड़ी टक्कर

Jawa Classic Launched Two New Colors
  • 1/6

पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके को याद करते हुए जावा मोटरसाइकिल ने आधुनिक क्लासिक जावा (Modern Classic Jawa) को दो नए रंगों में लॉन्च किया है. इसमें एक जावा खाकी रंग में है तो दूसरे का कलर मिडनाइट ग्रे है. भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली जावा के क्लासिक वैरिएंट का नया लुक जबरदस्त लग रहा है. दिल्ली में जावा खाकी और मिडनाइट ग्रे की एक्स-शोरूम कीमत 1,93,357 रुपये है. ये बाइक बिक्री के लिए भी उपलब्ध है.

Jawa Khakhi
  • 2/6

मोटरसाइकिल के दोनों नए रंग सेना के जवानों की वीरता को समर्पित है. जावा मोटरसाइकिल के अनुसार, खाकी जावा मोटरसाइकिल वर्दीधारी जवानों द्वारा राष्ट्र के लिए की जाने वाली निस्वार्थ भावना से सेवा का प्रतीक है, जबकि जावा मिडनाइट ग्रे लोंगेवाला की लड़ाई से प्रेरित है. बता दें कि लोंगेवाला की लड़ाई साल 1971 में राजस्थान की सीमा पर जैसलमेर में लड़ी गई थी जिसमें भारत ने पाकिस्तान को चारो खाने चित कर दिया था. 

Jawa Midnight Grey
  • 3/6

जावा की इस दो नए रंगों वाले मोटरसाइकिल के तेल की टंकी पर सेना का प्रतीक चिह्न लगा हुआ है जो 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ हुई भारतीय सेना की जीत के प्रतीक चिन्ह ‘लॉरेल रेथ’ को दर्शाता है. जावा मोटरसाइकिल ने दावा किया है कि यह पहली बार है जब किसी कंपनी को बाइक पर ऐसा निशान लगाने की अनुमति दी गई हो. साथ ही टंकी पर तिरंगे के रंगों की पट्टी भी लगाई गई है.

Advertisement
Jawa Khakhi motorcycles
  • 4/6

जावा खाखी और जावा मिडनाइट ग्रे मैट फिनिश के साथ लॉन्च की गई हैं. मोटरसाइकिल को ऑल-ब्लैक थीम के साथ लॉन्च किया गया है. इंजन में कंट्रास्ट टच देते ब्रश्ड फिन्स दिए गए हैं. साथ ही इसके रिम्स भी ब्लैक ही हैं. इसके सीट में भी थोड़ा बदलाव किया गया है ताकि राइडर को ज्यादा कंफर्ट मिल सके. इसके लिए सीट में कुशनिंग भी दी गई है. 

Jawa Midnight Grey motorcycles
  • 5/6

रीट्यूंड सस्पेंशन और फ्रेम सेट-अप, रीट्यून एग्जॉस्ट नोट और एक ट्रिप मीटर भी दिया गया है. इसका इंजन भी स्टैंडर्ड जावा मोटरसाइकिल के इंजन की तरह ही 293cc में आता है. ये सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो 27.33PS की पावर जनरेट करता है. साथ ही ये 27.02 Nm का टॉर्क भी जेनरेट करता है. दोनों बाइक के इंजन में 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स लगा है.

Jawa Black
  • 6/6

जावा खाकी (Jawa Khakhi) और जावा मिडनाइट ग्रे  (Jawa Midnight Grey) को डुल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. यानी इसमें सिंगल चैनल एबीएस वैरिएंट नहीं मिलेगा. बता दें कि स्टैंडर्ड जावा मोटरसाइकिल के ब्लैक, ग्रे और मैरून रंग में दोनों तरह के एबीएस वेरिएंट उपलब्ध हैं.

Advertisement
Advertisement